ई-रिक्शा वाहन चालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपे ज्ञापन

उज्जैन, अग्निपथ। ई-रिक्शा वाहन चालक विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक माह से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय मजदूर संघ जिला उज्जैन और असंगठित ई रिक्शा परिचालक संघ कलेक्टर, आरटीओ, एसपी को भी ज्ञापन सौंप चुका है।
ई रिक्शा वाहन चालक आगर रोड स्थित नगर पालिका निगम से नारेबाजी करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के कार्यालय पर पहुंचे और विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा।

असंगठित ई रिक्शा परिचालक संघ अध्यक्ष बल्लू सिंह ठाकुर एवम किशनसिंह शेखावत भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आरटीओ की झोन और रूट व्यवस्था ठीक नहीं है। रूट के लिये अलग-अलग तरह के कागजात की मांग की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की धरपकड़ कर थाने में खड़े कराये जा रहे हैं।

शहर में अकेले ई रिक्शा ही नहीं हैं हजारों की संख्या में आटो, मैजिक व अन्य वाहन भी संचालित हो रहे हैं उन पर कोई नियम नहीं लगाया जाता और कार्रवाई नहीं की जा रही। जबकि ई रिक्शा के रूट तय किए गए जो कि न्यायोचित है। जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी अभी समस्या का निदान नहीं कर रहे हैं। इसी सिलसिले मे विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को ज्ञापन सौंपा है।

इसी क्रम में कल कार्तिक मेला ग्राउंड से ई रिक्शा वाहन चालकों वाहन रेली निकालकर देवासरोड स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। उज्जैन शहर के यातायात में बाधा बनने वाले ई रिक्शा के संचालन हेतु आरटीओ और यातायात पुलिस द्वारा झोन और रूट व्यवस्था लागू की गई है। इसका पालन कराने के लिये यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा की धरपकड़ भी की जा रही है। इसी के विरोध में सुबह सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा संचालकों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

Next Post

महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर अभा क्षत्रिय महासभा ने निकाली दो पहिया वाहन रैली

Fri Jun 7 , 2024
बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष हुए शामिल-9 जून को को निकलेगी शौर्य यात्रा उज्जैन, अग्निपथ। अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा शुक्रवार की शाम चामुंडा माता चौराहा से महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वाहन रैली निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ। 9 जून को महासभा द्वारा शौर्य यात्रा […]