4 साल तक बुआ की बेटी से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। अपनी ही बुआ की बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर चार साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कुछ दिनों से उसे धमका रहा था, जिसके चलते बुआ की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि उन्हेल की रहने वाली युवती ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह चार साल पहले अपने मामा के घर आई थी। जहां उसके साथ शेसवानी मोहल्ले में रहने वाले मामा के लडक़े मोईज अली ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बना लिये। उसके बाद से लगातार वह गलत काम करता रहा।

कुछ दिनों पहले शादी का दबाव बनाया तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज किया। गुरूवार रात मोईज को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

राजरॉयल कॉलोनी में रेलवेकर्मी के घर चोरी की वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने एक बार फिर चिमनगंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार चोर राजरॉयल कॉलोनी पहुंचे थे। जहां रेलवेकर्मी के मकान का ताला तोडक़र आभूषण, नगदी चोरी की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

राज रॉयल कॉलोनी में कृष्णा बेनी का मकान बना हुआ है जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और रेलवे में नौकरी करते हैं। सुबह ड्यूटी से वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था। मामले की जानकारी चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। रेलवेकर्मी मकान में अकेले रहते हैं।

पुलिस जांच के दौरान हजारों की नगदी और कुछ आभूषण चोरी होने की जानकारी सामने आई है। बदमाशों का सुराग तलाशने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। गौरतलब है कि चिमनगंज थाना क्षेत्र की कॉलोनियां बदमाशों के निशाने पर बनी हुई हैं। थाना क्षेत्र की हर कॉलोनी में आए दिन चोरी की वारदात होना सामने आ जाता है। पुलिस अधिकांश वारदातों में बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Next Post

डेड लाइन समाप्त: केडी गेट स्थित श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन समाज के मंदिर का काम रुका

Fri Jun 14 , 2024
पाटीदार धर्मशाला ट्रस्ट ले आया स्टे, दोनों मंदिरों के कारण नालियां नहीं बन पा रहीं उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट चौड़ीकरण कार्य पूरा करने की डेड लाइन 15 जून समाप्त हो गई है। लेकिन अभी तक इसका काम पूर्ण नहीं हो पाया है। अब मानसून सिर पर आ चुका है और […]