डेड लाइन समाप्त: केडी गेट स्थित श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन समाज के मंदिर का काम रुका

पाटीदार धर्मशाला ट्रस्ट ले आया स्टे, दोनों मंदिरों के कारण नालियां नहीं बन पा रहीं

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट चौड़ीकरण कार्य पूरा करने की डेड लाइन 15 जून समाप्त हो गई है। लेकिन अभी तक इसका काम पूर्ण नहीं हो पाया है। अब मानसून सिर पर आ चुका है और कुछ लोगों की हठधर्मिता से यहां के लोग बारिश का पानी नाली नहीं होने के कारण बाहर आने से परेशान होंगे। प्रशासन अपना पूरा जोर लगा रहा है, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

केडी गेट चौड़ीकरण का कार्य पिछले वर्ष के 4 जून को शुरू किया गया था। एक साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक काफी काम बाकी पड़ा हुआ है। कलेक्टर नीरजसिंह ने समीक्षा बैठक लेकर नगरनिगम के अधिकारियों को 15 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये थे। लेकिन कुछ लोगों की हठधर्मिता से कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इसी मार्ग पर स्थित श्वेताम्बर जैन और दिगम्बर जैन मंदिर के कार्य को समाजजन आगे नहीं बढऩे दे रहे हैं।

श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन मंदिर के कुछ हिस्से को नगरनिगम की टीम ने तोड़ दिया था। नाली पर से अतिक्रमण हटाना था, लेकिन ऐसा जैन समाजजन करने नहीं दे रहे हैं। हालांकि नगरनिगम के अधिकारियों ने एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग को मामले से अवगत करवा दिया है। प्रशासन के साथ एक बार फिर से बैठक की जाकर इस मामले का निराकरण किया जायेगा। तब तक नाली का कार्य पूर्ण नहीं हो पायेगा और सेंट्रल लाइटिंग का कार्य आगे नहीं बढ़ेगा। इधर पाटीदार धर्मशाला के आगे के भाग को तोड़ा जाना था, लेकिन मौके का फायदा उठाकर समाजजन कोर्ट से स्टे ले आये हैं।

Next Post

नपा के सफाई अभियान को लेकर उपाध्यक्ष ने उठाए सवाल

Fri Jun 14 , 2024
सीएमओ से कहा संख्या नहीं लोग परिणाम देखते हैं, सफाई ठीक से करें शाजापुर, अग्निपथ। नगर पालिका द्वारा जल गंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर में नालों, नदी और बावडिय़ों की सफाई की जा रही है। शुक्रवार को अभियान के तहत किए जा रहे कामों पर नपा […]