सीएमओ से कहा संख्या नहीं लोग परिणाम देखते हैं, सफाई ठीक से करें
शाजापुर, अग्निपथ। नगर पालिका द्वारा जल गंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर में नालों, नदी और बावडिय़ों की सफाई की जा रही है। शुक्रवार को अभियान के तहत किए जा रहे कामों पर नपा उपाध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए सीएमओ से चर्चा की और कहा कि जहां भी सफाई करें पूरी तरह करें। लोग काम की संख्या नहीं परिणाम देखते है।
शुक्रवार को अभियान के तहत गिरवर तालाब की सफाई की जा रही थी। यहां पर सीएमओ सहित नपा का अमला सफाई में जुटा हुआ था। तभी नगर पालिका उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी भी पहुंच गए और सीएमओ से पूछा कि कैसा चल रहा है आपका अभियान। इस पर सीएमओ ने कहा कि अच्छा चल रहा है। इस पर वे नाराज हुए और कहा कि आप जहां भी काम कर रहे हैं वहां आधा-अधूरा ही काम या सफाई हो रही है। इसे लेकर हमें लोग बातें सुनाते हैं और कहते हैं कि चार लोग आए थे फोटो खिंचवाकर चले गए।
उन्होंने कहा कि यदि आप पांच स्थानों का चयन करते हैं और उनमें से दो स्थानों की भी बेहतर सफाई हो जाती है तो हमारा अभियान काम का है। इससे तो यह लगता है कि हम लोग अभियान के नाम पर खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ से निवेदन किया कि वे अभियान के तहत अच्छा काम करें। भले ही कम स्थानों पर सफाई हो, लेकिन बेहतर सफाई हो ताकि लोगों को भी लगे कि कुछ काम हुआ है।
एक दिन में नही होता कोई काम
उन्होंने सीएमओ से कहा कि अभियान के तहत एक दिन नदी की सफाई हो गई, एक दिन नालों को देख लिया और आज हम लोग यहां आ गए। एक दिन में क्या सफाई हुई है यह सभी को दिखता है। एक दिन में काम नहीं होता है। आप लोग कम जगह पर भी अच्छा काम करोगे तो शहरवासी खुश होंगे। लेकिन आज लोग इसे लेकर नाराज हैं।