टीवी से निकली चिंगारी, पूरा घर आ गया आग की चपेट में

विद्युत प्रदाय बहाल होने पर हुआ हादसा

शाजापुर, अग्निपथ। शहर के महूपुरा क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बहाल होने पर टीवी में से अचानक चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

घटना गुरूवार रात करीब 10 बजे की है। महूपुरा मस्जिद के पास स्थित एक घर में विद्युत सप्लाय वापस आने के बाद टीवी से चिंगारी निकलने लगी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर पहुंची तब तक आग की लपटें विकराल हो चुकी थी। जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घर वालों ने बताया कि रात में बिजली गुल थी और जैसे ही लाइट आई तो टीवी से चिंगारी उठने लगी जो पूरे घर में फैल गई। यह देख घर वाले बाहर आ गए, जिन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जो मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्वीच बंद करना भूले, हो गया हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ देर पहले यहां की लाइट बंद हुई थी। जैसे ही बिजली आई तो टीवी का स्वीच ऑन था जिसमें से लाईट आते ही चिगारी निकलने लगी जिससे घर में आग लग गई और आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

Next Post

डॉ. मरेठिया दंपति को सीएम सहित विधानसभा अध्यक्ष ने भी किया सम्मानित

Fri Jun 14 , 2024
पोलायकलां, अग्निपथ। नगर के मूल निवासी डॉ. सुनिल कुमार व डॉ. मोनिका मरेठिया को बीते दिनों नगर परिषद के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मानित किया। एक अन्य कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल व विधानसभा अध्यक्ष इंदौर में गर्भवेदा आयुर्वेदिक फर्टिलिटी सेंटर संचालित करने […]