पोलायकलां, अग्निपथ। नगर के मूल निवासी डॉ. सुनिल कुमार व डॉ. मोनिका मरेठिया को बीते दिनों नगर परिषद के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मानित किया। एक अन्य कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल व विधानसभा अध्यक्ष
इंदौर में गर्भवेदा आयुर्वेदिक फर्टिलिटी सेंटर संचालित करने वाले डॉ. मरेठिया दंपति को यह सम्मान नि:संतान महिलाओं को प्राकृतिक व आयुर्वेदिक किफ़ायती दरों पर उपचार करने के लिए दिया गया।
प्रारंभिक शिक्षा पोलायकलां में प्राप्त डॉ. सुनील मरेठिया ने इंदौर में डॉक्टरी की पढ़ाई की थी। पिता रामप्रसाद मरेठिया एक साधारण लाईनमैन की नौकरी करते थे व लोगों की मदद भी भरपूर करते हैं। उसी सीख को आगे बढ़ाया और चिकित्सक के रूप में ख्याति प्राप्त की। नर सेवा नारायण सेवा को सार्थक करने में उनकी पत्नी डॉ. मोनिका मरेठिया भी कदम से कदम मिला कर चलती हैं।
डॉक्टर दंपति ने नि:संतान दंपत्तियों को संतान सुख देने आयुर्वेद को समझा उसके गुणों को जाना और उसके प्रयोग से अल्प समय में ही दो हजार से अधिक महिलाओं को मातृत्व सुख से परिचित करने का कार्य कर इंदौर में डाक्टरी के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। डॉक्टर सुनील व मोनिका मरेठिया जो उपचार विधि अपनाते हैं वह सौ प्रतिशत परिणाम देती है।
यही कारण है कि प्रदेश में लोक स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक कि उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जा रहा है।