खेत पर करंट लगने से 9 साल के बालक की मौत

current death

उज्जैन, अग्निपथ। पिता के साथ खेत पर गये 9 साल के बालक की शनिवार सुबह खेत पर करंट लगने से मौत हो गई। होल के पास उसे पड़ा देख पिता अस्पताल लेकर पहुंचे। करंट से बालक के हाथ झुलस गये थे।

चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि जवासिया के समीप नितेश माली निवासी जयसिंहपुरा का खेत बना हुआ है। सुबह वह पुत्र समर (9) के साथ खेत पर पहुंचा था और काम में लग गया। पुत्र होल के पास चला गया और उसने पानी की मोटर चालू करने का प्रयास किया, उसी दौरान खुले तारों की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

काफी देर तक पुत्र दिखाई नहीं दिया तो पिता उसके तलाशते हुए होल के पास आये। पुत्र जमीन पर पड़ा था, बिजली के तार उसे चिपके हुए थे, जिससे हाथ झुलस गये थे। आसपास के ग्रामीणों को बुलाने के बाद बिजली के तार का हटाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।

11 माह के बालक गिरने से गई जान

माकडोन से शुक्रवार रात दीपक पिता लालसिंह 11 माह को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। सिर में लगी चोंट से उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि मां कृष्णाबाई उसे गोद में लेकर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में जा रही थी, तभी कृष्णाबाई का संतुलन बिगड़ गया और दीपक हाथ से गिरकर घायल हो गया था।

Next Post

खुली जेल कॉलोनी का भैरवगढ़ में लोकार्पण

Sat Jun 15 , 2024
सवा 3 करोड़ रु. से अधिक लागत की खुली जेल में 20 कैदी परिवार सहित रह सकेंगे उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को खुली जेल कॉलोनी भैरवगढ़ का लोकार्पण किया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा बंदियों के पुनर्वास की दिशा में की गई। इस पहल के तहत 20 बंदी […]