शाजापुर, अग्निपथ। जिले के ग्राम दुपाड़ा में चरित्र शंका के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोद दिया। इसके बाद पति फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। शनिवार रात को भी दोनो के बीच विवाद हुआ जिसमें पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम दुपाड़ा निवासी टीपू उर्फ शहरयार की शादी ग्राम बापचा गुर्जर जिला देवास निवासी रूखसार बी (28) के साथ हुई थी। मृतिका के भाई ने बताया दो सालों से बहन के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी जिससे परेशान होकर बहन मायके आ जाती थी। कुछ दिन पहले भी विवाद के बाद बहन घर आ गई थी।
जहां तीन-चार दिन पहले ससुर और पति आकर ले गए थे और हमसे कहा था कि अब मारपीट नहीं होगी। लेकिन बीती रात दोनों में फिर विवाद हुआ और पति ने पेट और सीने के आसपास चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर दी।
लालघाटी पुलिस व दुपाड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। फिलहाल पति फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
पड़ोसी नौशाद ने दी पुलिस को सूचना
नौशाद ने बताया मैं घर में सो रहा था। रात को दरवाजा बजाकर मुझे टीपू के भाई अकरम ने जगाया और बताया उसकी पत्नी कमरे में पड़ी हुई है और तुम्हारी गाड़ी से अस्पताल लेकर चलना है। मैंने वहां जाकर देखा तो उसकी सांसें नहीं चल रही थी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने नौशाद की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
हत्या के बाद बहन को किया फोन कहा मेरी जान खतरे में है
आरोपी टीपू ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद अपनी बहन शबनम को उसके ससुराल में फोन लगाया और बताया कि मेरी जान खतरे में है। मोहल्ले वाले मुझे मार देंगे। बहन ने भाई की जान को खतरे में देख अपने ममेरे भाई अकरम को फोन लगाकर पूरी घटना बताई। अकरम ने पड़ोसियों को उठाया और टीपू के घर गए। टीपू के पिताजी को आवाज लगाई और उनको लेकर टीपू के कमरे में प्रवेश किया वहां उसकी पत्नी का शव पड़ा मिला।
घर में दोनों पति-पत्नी के अलावा तीन बच्चे थे। ससुर पड़ोस के कमरे में सोए हुए थे। घटना के समय घर में तीन कूलर चल रहे थे, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच हुए विवाद की जानकारी किसी को नहीं लगी। आरोपी ने अपनी बहन को भी फोन पर गलत जानकारी दी और मौके से भाग गया।
इनका कहना
दुपाड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है जो फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
– अंकित इटावदिया, चौकी प्रभारी दुपाड़ा