सरस्वती नगर में बदमाशों ने बाइक जलाई

घटना के बाद भागते समय पकडऩे की कोशिश करने वाले युवक के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी

उज्जैन, अग्निपथ। हीरा मिल गेट के पास स्थित सरस्वती नगर में गुरुवार की रात बाइक पर आये कुछ युवको ने एक अन्य युवक की घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। घटना के बाद भागते समय दो युवकों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन्होंने एक युवक के पैर पर तेज गति में बाइक चढ़ाकर उसे घायल कर दिया।

घटना शहर के सरस्वती नगर इलाके में गुरुवार – शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। चिमनगंज मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए फरियादी रजनीश भारती ने बताया कि दो लोग बाइक से आए और घर के बाहर खड़ी उसकी पल्सर बाइक को पेट्रोल डालकर जला दिया। लपटें देख वह और परिवार के लोग बाहर निकले। आग को बुझाया। इतने में आरोपी दोबारा घर के सामने से निकले। उन्हें रोकने की कोशिश तो वह बाइक पैर पर चढ़ाते हुए भाग गए।

रजनीश के मुताबिक, क्षेत्र में ही रहने वाले अमन, राजा बच्चा और एक अन्य से उसकी रंजिश चल रही है। इसी के चलते आरोपियों ने उसकी बाइक को आग लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया है। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हो गया है।

समय पर जाग गये नहीं तो होती गंभीर दुर्घटना

सूत्रों के मुताबिक जैसे ही घटना हुई सबसे पहले खटपट की आवाज रजनीश के परिजनों को सुनाई दी। उन्होंने बाहर आकर देखा और तुरंत बाइक की आग बुझाई। वहां बाइक के नजदीक ही ई रिक्शा और गैस सिलेंडर भी रखा था। अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

तराना के पास रिपेयरिंग के दौरान मारुति वैन में आग लगी

उज्जैन, अग्निपथ। तराना में ग्रामीण क्षेत्र से अपनी कार सुधरवाने आए किसान की मारुति वैन में आग लगने से क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गई। घटना में वैन कार पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।

शुक्रवार शाम को तराना थानाक्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा झीन क्षेत्र में गैरेज पर सुधरने आई मारुती वैन में अचानक लगी आग। वैन में गैस किट थी, जिससे आग बेकाबू हो गई। चंद मिनटों में वैन पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई। कार के मालिक दरबार सिंह निवासी गांव छड़ावद ने कहा कि बैटरी बदलते वक्त ये हादसा हुआ है। गनीमत है कि कोई इसमें हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना मिलते ही मौके पर तराना थाना पुलिस व दमकल भी पहुंच गए थे।

Next Post

शब्दावली में परिवर्तन पर विशेषज्ञ विद्वानों ने किया मंथन

Fri Jun 28 , 2024
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार में भारतीय ज्ञान प्रणाली और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शब्दावली में परिवर्तन पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार-शुक्रवार को हुआ। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों […]