अंबानी के बेटे की शादी में महाकाल मंदिर के पुजारी भी शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत की शादी में महाकाल मंदिर के दो पुजारियों को भी मुंबई बुलाया है। उन्होंने अंबानी के घर एंटीलिया में बेटे के दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि के लिए शिव-शक्ति पूजा रखी। पूजन महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा और संजय शर्मा ने कराया।

10 जुलाई को शिव-शक्ति पूजन के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी भी हुई। दोनों 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधेंगे। विवाह संपन्न होने तक दोनों पुजारी मुंबई में ही रहेंगे। हाईप्रोफाइल शादी की रस्में तीन दिन चलेंगी।

महाकाल मंदिर के पुजारियों ने मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट और बेटे अनंत अंबानी को जय महाकाल लिखा दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया। चांदी के बिल्वपत्र, भस्मी और महाकाल की प्रसादी भेंट की। एक्टर रणवीर सिंह और दूसरे सेलिब्रिटीज ने भी पुजारियों से आशीर्वाद लिया।

अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं। इसमें कई इंटरनेशनल हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया को भी शादी का न्योता भेजा है। शादी के अगले दिन आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। सभी कार्यक्रम मुंबई के जियो वल्र्ड सेंटर में ही होंगे।

Next Post

उज्जैन-चित्तौड़ ट्रेन का बडऩगर में स्टॉपेज शुरू

Thu Jul 11 , 2024
रेल उपभोक्ता संघ ने किया स्वागत, उज्जैन के लिए पहली सीधी ट्रेन की सुविधा मिली बडऩगर, अग्निपथ। बहुप्रतिक्षित उज्जैन चित्तौड़ ट्रेन नंबर 9331 दिन के 11:40 बजे उज्जैन से चलकर सीधे बडऩगर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ठहरी तो स्टेशन पर उपस्थित सैकड़ों रेल उपभोक्ताओं की खुशियों का ठिकाना नहीं […]