देवास, अग्निपथ। खटांबा गांव के पास भोपाल रोड शनिवार रात एक ट्रक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात भोपाल रोड़ स्थित खटांबा गांव के समीप खड़े ट्रक में एक अन्य ट्रक पीछे से घुस गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आगे खड़े ट्रक के ड्राइवर व हैल्पर ट्रक का पहिया पंचर होने पर उसे रिपेअर कर रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक में घुस गया। हादसे में धन सिंह पिता गोमान सिंह उम्र 26 निवासी सांगुल जिला विदिशा व जितेन्द्र पिता रामसिंह उम्र 26 निवासी ग्राम महुआ खेड़ा पंचायत बाबई, तहसील कुरवाई विदिशा एवं एक राकेश नामक युवक की मौत हुई है। जो गुजरात का निवासी बताया जा रहा है। तीनों के शव जिला अस्पताल पहुंचाए गए।
हादसे के बाद शव ट्रक के नीचे दबे थे जिसे पुलिस ने ट्रक हटवाकर निकलवाया। आज (रविवार) परिजनों के आने के बाद शवों का पीएम किया जाएगा। फिलहाल थाना बीएनपी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके नाम की पुष्टि की है। ट्रक कहां से कहां जा रहे थे यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही कर एक प्रकरण किया दर्ज
देवास, अग्निपथ। जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल द्वारा आबकारी वृत्त देवास ब में मुखबिर से सूचना पर बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटर की डिक्की एवं आगे रखे प्लास्टिक के थैले से 310 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद किये, चालक वाहन को छोडकऱ फरार हो गया। फरार आरोपी द्वारा अवैध रूप से परिवहन किए जाने से मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 91 हजार रुपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष गुप्ता शामिल थे। देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।