पालकी उठा रहे कहार को आया अटैक, परिसर में स्थित अस्पताल में तुरंत इलाज किया

उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को सवारी निकलते वक्त पालकी उठा रहे कहार को पैरालिसिस अटैक आ गया। सभागृह से पालकी निकलकर सिद्धिविनायक मंदिर और साक्षी गोपाल के मंदिर तक आई, इसी दौरान पालकी उठाने की टीम में शामिल दीपक कहार अचानक मूर्छित हो गये। उन्हें पालकी में शामिल अन्य कहार साइड में लेकर आये।

मंदिर प्रांगण में मौजूद अस्थाई अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत उनका उपचार किया। बीपी हाई होने पर उन्हें प्रायमरी उपचार के बाद मंदिर के अस्पताल में भेजा और वहां से इलाज के लिए निजी अस्पताल मेें शिफ्ट किया है। चिकित्सकों के मुताबिक बीपी अत्यधिक बढऩे के उन्हें पैरालिसिस अटैक आया है।

‘अनुपमा’ ने महाकाल दर्शन के बाद रक्षा सूत्र बंधवाया

उज्जैन, अग्निपथ। सीरियल अनुपमा की मुख्य किरदार रुपाली गांगुली ने सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल के दर्शन किये। इसके बाद उन्होंने सिद्धि विनायक मंदिर जाकर रक्षा सूत्र बंधवाया। मंदिर के पुजारी दिलीप उपाध्याय चम्मू गुरु ने बताया कि वे प्रतिवर्ष दर्शन करने महाकाल मंदिर और सिद्धि विनायक पर जरूर आती है और पूजन करती हैं।

Next Post

सावन के दूसरे सोमवार पर पांच लाख से अधिक ने किये दर्शन

Mon Jul 29 , 2024
भस्मारती में अद्र्धनारीश्वर में सजे महाकाल, 30 हजार ने अधिक हुए भस्मारती में शामिल उज्जैन, अग्निपथ। सावन के दूसरे सोमवार को काफी संख्या में दर्शनार्थी भगवान महाकाल के दर्शन पहुंचे। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक रात तक करीब 5 लाख लोगों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये हैं। रविवार देर रात […]