केरल यात्रा वृत्तांत भाग-1 : मैं तो अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कॉरवा बनता गया

केरल यात्रा वृत्तांत

अर्जुन सिंह चंदेल

बीते कई वर्षों से प्रकृति और पर्यटन के शौकीन दोस्तों से देश के दक्षिण भाग में स्थित केरल प्रदेश की सुंदरता के बारे में सुन ही सुन रहा था पर कुछ योग नहीं बन पा रहे थे। अचानक एक दिन चलायमान फोन की दुनिया में मुम्बई की ख्यातनाम केसरी टूर एण्ड टे्रवल्स कंपनी का विज्ञापन दिखायी दिया, जिसमें केरल घूमने जाने वालों के लिये मानसून ऑफर था। दो-चार दिन तो मन को मार लिया उस विज्ञापन को अनदेखा किया परंतु शरीर और आत्मा में घर जमाये बैठा ‘घूमने का जंतु’ जागृत हो उठा।

विज्ञापन में दिये गये विकल्प पर थोड़ी सी जानकारी क्या माँग ली ‘मार्कजुबेर’ साहब की पूरी केसरी की टीम जागृत हो गयी। बातचीत का सिलसिला जारी हो गया केसरी वालों की अच्छे ग्राहकों की सूची में सौभाग्य से हमारा नाम पहले ही दर्ज था क्योंकि 2017 या 18 में अपने राम परिवार सहित (दोनों बेटों और बहू) सहित सिंगापुर जा चुके थे। और 15 अगस्त सिंगापुर में ही मनाया था इस बार भी भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस केसरी के साथ ही मनाने के योग बन रहे थे।

ग्रुप पर हमने केरल के टूर के बारे में सूचना डाली तो दो साथी और तैयार हो गये। ‘मैं तो अकेला ही चला था, जानिब-ए-मंजिल, मगर लोग साथ आते गये और कॉरवा बनता गया’। मैं अकेला था अब तीन हो गये। 45 वर्ष पुराने मेरे वैष्णव पॉलीटेक्निक कॉलेज इंदौर के साथियों को खबर लगी तो पहले एक, फिर दो और फिर तीन इंदौर से भी चलने के लिये तैयार हो गये। अब एक भोपाल, दो उज्जैन और तीन इंदौर से कुल छह: दोस्त हो गये केरल यात्रा के लिये।

केसरी वालों ने 2000-2000 हजार तो मानसून ऑफर और 1000-1000 नये ग्राहकों पर हमें 2000/- का डिस्काउंट दिया गया क्योंकि हम एक बार केसरी से यात्रा कर चुके थे इस कारण। हमने ग्रुप में कोचिन से शामिल होने का निर्णय लिया क्योंकि यह सस्ता भी पड़ रहा था और समय भी कम।

उज्जैन के हम दो और एक मित्र इंदौर के हम तीनों ने सुबह 6:55 की इंडिगो की फ्लाईट में टिकट बुक करायी जो हमें इंदौर से हैदराबाद और हैदराबाद से कोचिन लेकर जाने वाली थी।

इंदौर के बाकी दो मित्रों ने सुबह 4:55 की फ्लाईट बुक करायी वह इंदौर से चैन्नई और चैन्नई से कोचिन जाने वाली थी। भोपाल के एक सहयात्री ने भोपाल से फ्लाईट बुक की जो सुबह 8:30 की थी वह भोपाल से बैंगलोर और बैंगलोर से कोचिन पहुँचना थी।

26000 में सब कुछ

केसरी टूर एण्ड टे्रवल्स वालों ने हमसे 5 रात्रि और 6 दिन के 26000/- रुपये लिये जिसमें रूकना, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, साईट सीन सब कुछ शामिल था। हम सबको 10 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक कोचिन एयरपोर्ट पहुँचना था जहाँ से केसरी का बंदा हमें पिक करने वाला था। आखिर 10 अगस्त भी आ ही गयी। सुबह 3:30 पर उठकर सजधज कर 5 बजे मैं और मेरे साथी इंदौर एयरपोर्ट पहुँच गये।

हमारी फ्लाईट 6:55 की थी। जो दो साथी इंदौर के 4:55 की फ्लाईट से जाने वाले थे वह एअरपोर्ट पर ही मिल गये हमने पूछा गये नहीं? तब उन्होंने बताया देर हो जाने के कारण उनकी फ्लाईट छूट गयी है, उनका बोर्डिंग पास भी बन गया था पर लगेज बुक नहीं हो पाया था और सिक्युरिटी वालों ने उन्हें रोक दिया था। उन दोनों को 2500-2500 रुपये अतिरिक्त देना पड़े तब जाकर वह हमारी फ्लाईट की टिकट पा सके। खैर अब एक ही फ्लाईट से जाने वाले 5 लोग हो गये थे। हवाई जहाज के प्रति व्यक्ति लगभग 16000/–16000/- आने-जाने के लगे। ठीक 6:55 पर हमारा एयरक्राफ्ट उड़ चला हैदराबाद की ओर…।

शेष कल

Next Post

प्रेम विवाह के बाद मोबाइल ने कराया विवाद, दंपत्ति ने फिनायल पीया

Wed Aug 21 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर में रहने वाले पति-पत्नी ने मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। पति ने फिनाइल पीने के बाद हाथ की नस भी काट ली। परिजन दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां […]