महाकाल की सवारियों में चोरी के मामले में संदिग्धों से पूछताछ

पुलिस को मिल सकती बड़ी सफलता, आधा माल बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल सवारी में हो रही चोरियों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ लिया है। पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना कबूल भी कर लिया है। पुलिस ने सवारी और शहर में हुई चोरियों में गए आभूषण और कुछ मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने संदिग्धों के हिरासत में आने के बाद फरियादियों के द्वारा दिए गए आवेदनों पर जांच कर एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

सावन के पहले सोमवार से लेकर अंतिम सोमवार तक महाकाल थाना क्षेत्र और रामघाट सहित शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चेन चोरी और मंगलसूत्र सहित मोबाइल और पर्स चोरी की वारदातें हुई। पुलिस ने चोरियों की वारदातें करने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी के साथ पुलिस ने सादी वर्दी में भी टीम को भीड़ के बीच तैनात किया।

इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध शहर की भीड़ में नजर आए जिन पर नजर रख पुलिस ने रंगेहाथों उन्हें चोरी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की पकड़ में आ गया है और आरोपियों से आधे से ज्यादा माल बरामद भी हो गया है। संभव है कि पुलिस इस बार बड़े गिरोह का पर्दाफाश करें और बाबा महाकाल की नगरी में आए श्रद्धालुओं के साथ हुई चोरी की वारदातों में पीडि़त लोगों को उनके कीमती सामान वापस मिल जाएं।

राजस्थान तक के हैं आरोपी

पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि महाकाल की सवारी और शहर में पिछले एक पखवाड़े से सक्रिय चोर ना केवल आसपास के शहरों के बल्कि दूसरों राज्यों के भी है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही पुलिस टीम राजस्थान के जयपुर जाएगी। उम्मीद है कि यहां से अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी गया ज्यादा से ज्यादा माल बरामद कर लिया जाएं।

इनके साथ हुई चोरी की वारदातें, एफआईआर दर्ज

विगत सोमवार उज्जैन के दुग्गड़ परिसर में रहने वाले प्रकाश बोकड़े के साथ सवारी के दौरान चोरी की वारदात हुई। इसी तरह वेदनगर के मंगलअपार्टमेंट सांवेर रोड़ पर रहने वाले अशोक कुमार त्रिेवदी के साथ भी चोरी की वारदात हुई। इंदौर निवासी यशवंत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सोमवार को सवारी देखने आए थे और उसने अपनी मोटर साइकिल दत्त अखाड़ा क्षेत्र में खड़ी की थी। यहां से अज्ञात चोर उनकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने इसके अलावा 10 मोबाइल एक मंगलसूत्र तथा एक चेन चोरी होने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

Next Post

केरल यात्रा वृत्तांत-2 : सहनशीलता, सहयोग, धार्मिक सजावट के लिये जानी जाती है केरल की भूमि

Wed Aug 21 , 2024
अर्जुन सिंह चंदेल हैदराबाद से दूसरा एयरक्राफ्ट बदलकर हम लगभग 11:30 बजे केरल की धरती पर उतर गये। ‘केरल’ का नाम ‘केरा’ से पड़ा, केरा का मतलब नारियल का पेड़ होता है, हमारी पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम ने जब इस पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन कर दिया तब उन्हें […]
केरल यात्रा वृत्तांत