लोगों को मालूम ही नहीं भारत बंद है-भीम आर्मी ने फ्रीगंज में नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद कराईं

भारत बंद के आह्वान का शहर में मिला-जुला असर रहा, जाते ही फिर खुल गईं दुकानें

उज्जैन, अग्निपथ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एससी एसटी संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान का शहर में मिलाजुला असर दिखाई दिया। सुबह से प्रमुख चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात था, वहीं अजाक संगठन के पदाधिकारियों ने फ्रीगंज क्षेत्र में नारेबाजी करते हुए दुकानें, होटल आदि बंद कराये। लेकिन इनके जाने के बाद फिर से पूरा फ्रीगंज खुल गया था।

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ देश के अनुसूचित जाति, जनजाति में रोष व्याप्त हो गया। कोर्ट के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठन द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया था। उज्जैन में अजाक संगठन द्वारा भारत बंद को समर्थन दिया गया और सुबह शहर बंद कराने का आव्हान भी किया गया था।

आम दिनों की तरह काम हुआ

शहर के सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर लगे, लोक परिवहन के वाहन मैजिक, सिटी बस, अन्य यात्री बसें, आटो, ई रिक्शा भी प्रतिदिन की तरह संचालित हुए, सुबह से खुलने वाली होटलें, फल की दुकानें, सब्जी मण्डी में आम दिनों की तरह काम हुआ। 10 बजे बाद खुलने वाले बाजार भी सामान्य दिनों की तरह खुले सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात था वहीं टॉवर, देवासगेट व अन्य इलाकों में पुलिस ने वज्र वाहन के साथ पुलिस बल लगाया था।

अजाक्स ने भी किया शांतिपूर्ण विरोध

मध्यप्रदेश अजाक्स के आव्हान पर 21 अगस्त को माननीय सुप्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर एवं कोटे में कोटा के निर्णय को लेकर शांतिरूप से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अजाक्स संगठन द्वारा बाबा साहब को माल्यार्पण कर शांतिरुप से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

इसमें उपस्थित प्रांतीय सचिव महेश विरोलिया संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरएल परमार पूर्व संभागीय सचिव रमेशचंद्र सूर्यवंशी जिला मीडिया प्रभारी डीएल भीलवाड़ा व्हायएस ठाकुर संतोष पिपरा बाबूलाल वाघेला हेमराज राठौर प्रमोद मालवीय जिला सचिव अविनाश गुजराती सुरेश जीनवाल दरियावसिंह गहलोत राजेश सूर्यवंशी अनिल टिटारे एनपी मालवीय सुरेश योगी एम एल गायकवाड देवनारायण परमार ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलसिंह नागदिया भेरूसिंह परमार बी एल सिंदल हीरालाल एरवाल नाथूसिंह परमार सहित अन्य के द्वारा रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

फिर से दुकानें खुल गईं

अजाक संगठन के पदाधिकारी सुबह टॉवर स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा के पास एकत्रित हुए। हाथों में नीले झंडे व डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लेकर नारेबाजी शुरू हुई। संगठन के कार्यकर्ता यहां से फ्रीगंज के प्रमुख मार्गों व गलियों में नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद कराने पहुंचे। पुलिस फोर्स कार्यकर्ताओं के आगे व पीछे चल रहा था। पूरे आंदोलन की वीडियो और फोटोग्राफी पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जा रही थी। कुछ व्यापारियों ने भीड़ देखकर पहले ही अपनी दुकानें बंद कर लीं वहीं कुछ लोगों ने बहस के बाद अपनी दुकानें बंद कीं। लेकिन भीड़ के पुराने शहर में जाने के बाद फ्रीगंज में फिर से दुकानें खुल गईं थीं।

Next Post

बड़ी दुर्घटना का अंदेशा- शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, चिता स्थल आधे डूबे

Wed Aug 21 , 2024
इंदौर और उज्जैन नगरनिगम अधिकारियों के बीच तालमेल का अभाव उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार को उज्जैन और इंदौर के अधिकारियों के बीच तालमेल के अभाव में घटी इस तरह की घटना किसी दिन बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। हुआ यूं कि शिप्रा नदी किनारे सुबह करीब 10 से 11 […]