नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम करोहन एवं जरखोदा में संपन्न
उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन व धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय उज्जैन के द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना आयुष ग्राम अंतर्गत ग्राम जरखोदा में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक ने बताया कि शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, संधिवात, गठियावात, अर्श रोग, परिकर्तिका, त्वचा रोग एवं पाचन संस्थान के रोगों का उपचार किया गया। शिविर में 138 रोगियों का उपचार कर निशुल्क आयुर्वेद औषधियों का वितरण किया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन डॉ.जितेंद्र जैन ने ग्रामीणजनों को बताया कि मानसून के साथ मौसमी बीमारियां भी दस्तक देती है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, हर्पीज जैसे तमाम रोगों का खतरा बढ़ जाता है।
इस बार तो मंकीपॉक्स वायरस के मामले भी आ रहे हैं। भारी बारिश में बड़ी हुई उमस और वॉटर लॉगिंग की वजह से बैक्टीरिया और वायरस ज्यादा पनपते और फैलते हैं। मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के केस बढ़ जाते हैं। डेंगू फैलाने वाले मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं।
इससे बचने के लिए टायर, प्लास्टिक कवर फूल के बर्तन, पालतू जानवरों के पानी का कटोरा आदि जैसी चीजों को ढंकें। मच्छरों के काटने से बचने के लिए लंबी बाजू के कपड़े, मोटे पैंट पहनें, मच्छरदानी के नीचे सोने से मच्छरों के काटने से सुरक्षा मिल सकती है।
रुके हुए पानी में मच्छर पनपते हैं इसलिये पानी से भरा हुआ हर बर्तन ढंका हुआ होना चाहिये। यदि तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी आना है तो नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। शिविर में डॉ.जितेंद्र जैन, डॉ.तोरल चौहान, डॉ. हेमा, डॉ.शिवांगी मित्तल ने चिकित्सा कार्य किया।
शिविर में उच्च रक्तचाप एवं शर्करा परीक्षण नि:शुल्क किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच जितेंद्र चौहान, सचिव प्रहलाद बैरागी, शेखर पटेल, शहजाद पटेल, अजीत पटेल सहित ग्रामीणजन, महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। शिविर में श्रीमती निर्मला तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।