नईदिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से सीपीए को पुनर्जीवित करने के लिए मांगा फंड
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम ने रेल मंत्री से उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ओवर नाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री वैष्णव से राज्य में खनिज और उर्वरक की ढुलाई सुगम बनाने के लिए रेलवे सिडिंग्स की जल्दी मंजूरी देने का भी अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
शिवराज का एक और फैसला पलटेंगे मोहन यादव
शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल का एक और फैसला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बदलने जा रहे हैं। करीब दो साल पहले शिवराज कैबिनेट ने भोपाल में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) को बंद करने पर मुहर लगाई थी। अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीपीए को पुनर्जीवित करने जा रहे हैं। दिल्ली में सीएम डॉ मोहन यादव ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सीपीए के लिए फंड मांगा है।
दिल्ली में पिछले 20 घंटों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करीब आठ मंत्रियों से मुलाकात की है। मंत्रियों से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) सडक़ों, पार्कों और भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के अलावा नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है।
डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री से इस संस्था को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया] जिससे भविष्य में सीपीए पुन: भोपाल शहर की विकास गतिविधियों में योगदान दे सके। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में राज्य शासन को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। रेल मंत्री से मुलाकात के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकातों के दौरान सीएम ने मप्र से जुड़ी विभागीय परियोजनाओं को लेकर चर्चा की।
एमपी में राजनैतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट तेज
सीएम डॉ. मोहन यादव की दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात के बाद मप्र सरकार के निगम, मंडल, आयोग और तमाम समितियों में होने वाली नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बीते 23 अगस्त को संघ से जुड़े मोहन नागर को मप्र जन अभियान परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। नागर की नियुक्ति के बाद अब सरकार में एडजस्ट होने का इंतजार कर रहे नेताओं को आस जगी है।