उज्जैन तीर्थ यात्रा में 38 गांवों से 33 महिला और 87 पुरुष शामिल हुए

माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर में गाए लोक गीत, भजन कीर्तन

उज्जैन, अग्निपथ। माधव सेवा न्यास भारत माता उज्जैन द्वारा प्रति वर्ष उज्जैन तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें सैलाना बाजना, रावटी, शिवगढ़ जिला रतलाम के वनवासी गांवों से गांव प्रमुख, समाज प्रमुख, महिला पुरुषों को सैकड़ो की संख्या में उज्जैन तीर्थ दर्शन कराकर वापस अपने गांवो में पहुंचाये जाते है। इस बार यह यात्रा 3, 4 सितंबर में आयोजित की गई। जिसमें बाजना और रावटी तहसील के 38 गांवो से 33 महिला और 87 पुरुषों ने भाग लिया।

3 सितंबर प्रात: से दो अलग अलग बसों में बैठकर उज्जैन हेतु यात्रा प्रारम्भ की। बीच के खाचरोद के पास बाजन खेड़ा में दोपहर का भोजन करके उज्जैन की ओर प्रस्थान किया। दोपहर 3:30 पर भारत माता मंदिर भक्त निवास में उनका स्वागत सत्कार आवास की व्यवस्था की गई। भगवान महाकाल के दर्शन के पश्चात अन्नक्षेत्र में प्रसादी ग्रहण कर पुन: भारत माता मंदिर पहुंचकर ठीक 8 बजे वन्देमातरम गान में भाग लिया। रात्रि 9 बजे से मंदिर में लोक गीत, भजन कीर्तन आदि सम्पन्न हुआ। 4 सितंबर प्रात: से अल्पाहार के पश्चात उज्जैन दर्शन को प्रस्थान किया जिसमें हरसिद्धि माता, विक्रम टीला, मंगलनाथ काल भैरव, सांदीपनि होकर पुन: भारत माता मंदिर पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम में भाग लिया और भोजन के बाद अपने गांव को प्रस्थान किया।

सुदर्शन सभागृह में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित हरिनारायण शास्त्री प्रसिद्ध भागवताचार्य बाँके बिहारी मंदिर अंकपात मंगलनाथ मार्ग रहे। अध्यक्षता भान भगत गांव उमर रावटी रतलाम ने की। विशेष अतिथि न्यास सचिव विपिन आर्य रहे। आयोजन की भूमिका न्यासी गिरीश भालेराव ने रखी। उन्होंने न्यास के सभी सेवा प्रकल्पों का परिचय कराया। जनजाति क्षेत्र में सैलाना बाजना में न्यास की भूमिका और अन्य चलाये जा रहे सेवा कार्यो ओर श्रद्धा जागरण के कार्यो की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताई।

मुख्य अतिथि शास्त्री ने सनातन धर्म की व्यापकता और उदारता को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सनातन ही विश्व का कल्याण कर सकता है बाकी धर्म नही, गाय को माता कहने और उसका रक्षा, पूजन करने वाला धर्म है सनातन, हम इसके लिए अपने प्राण दे देंगे, हम अभावों में रह लेंगे लेकिन धर्म नही छोड़ेंगे इस मे भगवान राम और कृष्ण ने जन्म लिया ये पवित्र है। विपिन आर्य ने कहा कि न्यास सदैव ही सेवा हेतु ततपर है हम सब अपने क्षेत्र में न्यास के प्रयासों में सहयोग करें न्यास आपके साथ खड़ा रहेगा। अंत के आभार विजय केवलिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर न्यासी गोविंद शर्मा “दादा”, न्यासी प्रदीप अग्रवाल एवं अन्य प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Next Post

मां कालिका के दरबार जाने के रास्ते में अवैध पार्किंग को नपा ने हटाया

Wed Sep 4 , 2024
भक्तों ने विरोध जताकर मांगी थी सीएम से हेल्प फोटो- 1 व 2 बडऩगर, अग्निपथ। नगर की प्रसिद्ध धरोहर किला प्रांगण में स्थित चमत्कारी मां नागणेचा ( माता कालिका) के दरबार में जाने वाले रास्ते पर नीचे खुली जगह में अज्ञात लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से अपने चौपहिया-भारी वाहन […]