कथावाचकों के लिए भी खुला गर्भगृह सिर्फ आम दर्शनार्थी पर पाबंदी

उज्जैन, (हरिओम राय) अग्निपथ। भूतभावन भगवान महाकालेश्वर के स्पर्श दर्शन अब सिर्फ आम लोगों के लिए नहीं है। अब वीआईपी के अलावा कथावाचकों को भी गर्भगृह में प्रवेश दिया जा रहा है।

रविवार को कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा उज्जैन आये। यहां पर उन्होंने गर्भगृह मेें जाकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन व अभिषेक किया। पूजन पं. राजेश पुजारी व आकाश पुजारी ने करवाया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रदीप मिश्रा का समिति सदस्य राम पुजारी, महापौर मुकेश टटवाल, चंद्रप्रकाश शर्मा आदि द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया ।

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पिछले करीब डेढ़ साल से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है, लेकिन वीआईपी को एंट्री मिल रही है। 4 जुलाई 2023 को श्रावण महीने में आने वाली भीड़ की देखते हुए 11 सितंबर 2023 तक के लिए गर्भगृह बंद किया गया था। उस दौरान मंदिर समिति ने कहा था कि सावन खत्म होते ही गर्भगृह आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

अब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी गर्भगृह खुलना तो दूर मंदिर प्रबंध समिति में इस पर चर्चा तक नहीं हुई। 4 जुलाई 2023 से पहले 1500 रुपए की रसीद काटकर गर्भगृह में अभिषेक-पूजन करने दिया जाता था। वर्तमान में गणेश मंडपम् और नंदी हॉल से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की बाबा को स्पर्श कर अभिषेक की इच्छा मन में ही रह जाती है। गर्भगृह खुलने से भक्तों को बाबा को स्पर्श करने, जल चढ़ाने और पंचामृत अभिषेक पूजन का मौका मिलता है।

जैसा कि प्रतिबंध के वक्त तय किया गया था कि गर्भगृह में प्रवेश वीवीआईपी, वरिष्ठ संतजन को ही मिलेगा और वो भी निर्धारित वस्त्रों में। लेकिन देखा गया है कि कई बार मंदिर समिति ने खुद ही अपने बनाये नियमों को तोड़ा है और अपनी सुविधा के मुताबिक तय किया गया कि किसे गर्भगृह में प्रवेश दिया जाये और किसे नहीं।

कई मौके ऐसे आये हैं जब कई प्रमुख लोगों को नियमों का हवाला देकर गर्भगृह में प्रवेश से रोका गया और कई बार सत्ताधारी प्रभावशालियों को नियम कायदों से परे गर्भगृह में प्रवेश दिया गया।

ये वीआईपी जो गर्भगृह में नहीं जा सके

  • 6 जून 2024 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर के न्यायाधीश आनंद पाठक भस्म आरती में सम्मिलित हुए। उन्होंने बाहर से ही दर्शन किए।
  • 6 जून 2024 को कैबिनेट मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गर्भगृह के बाहर से दर्शन किए।
  • 13 जून 2024 को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने भी गर्भगृह के बाहर से दर्शन किए।
  • 18 जून 2024 को ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने नंदी हॉल से दर्शन किए।
  • 18 जून 2024 को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने नंदी हॉल से दर्शन किए।
  • 24 जून 2024 को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नंदी हॉल से दर्शन किए।
  • 8 जुलाई 2024 को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने भी गर्भगृह के बाहर से दर्शन किए।
  • 8 जुलाई 2024 को राजस्थान के जयपुर (हवा महल निर्वाचन क्षेत्र) से विधायक व वरिष्ठ संत बालमुकुंद आचार्य जी ने भी गर्भगृह के बाहर से दर्शन किए।

Next Post

ऋषि पंचमी पर महिलाओं ने किया सप्त ऋषि का पूजन

Sun Sep 8 , 2024
महाकाल मंदिर, शिप्रा किनारे, गयाकोठा सहित कई स्थानों पर विराजित सप्तऋषि की पूजन की उज्जैन, अग्निपथ। रविवार को महिलाओं ने ऋषि पंचमी पर्व मनाया। इस मौके पर शहर में विभिन्न जगह विराजित सप्त ऋषियों की पूजन की गई। ऋषि पंचमी पर रविवार सुबह से दोपहर तक महिलाओं की भीड़ शिप्रा […]