पुलिस के सामने शिप्रा में कूदा युवक, दत्त अखाड़ा पहुंच गया

नाव से पीछा कर जवानों ने पकड़ा, सुबह 9 बजे की घटना

उज्जैन, अग्निपथ। शिप्रा नदी में आये दिन होने वाले हादसे और लोगों के डूबकर मरने की घटनाओं के कारण लोगों को घाट पर बैठकर स्नान करने की हिदायत माइक से एनाउंस कर दी जाती है, लेकिन सुबह एक युवक पुलिस और होमगार्ड जवानों के सामने उफनती शिप्रा नदी में कूदा और तैरकर दत्त अखाड़ा घाट की तरफ निकल गया।

सुबह 9 बजे होमगार्ड जवान शिप्रा नदी के सुनहरी घाट, रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट पर ड्यूटी कर रहे थे। यहीं पुलिस हेडकांस्टेबल भी ड्यूटी कर रहे थे तभी एक युवक ने उफनती नदी में छलांग लगा दी। वह तैरकर बीच नदी में पहुंचा जब उक्त लोगों का ध्यान युवक पर गया। वह बीच नदी में तैर रहा था वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकी से माइक पर एनाउंस किया जा रहा था कि नदी में पानी गहरा है, श्रद्धालु घाट पर स्नान करें, बीच नदी में तैरना सख्त मना है, लेकिन युवक ने एनाउंस को भी अनसुना कर दिया।

होमगार्ड के जवान नाव में बैठकर नदी में निगरानी रख रहे थे उन्होंने नाव से बीच नदी में तैर रहे युवक का पीछा किया तब तक युवक दत्त अखाड़ा घाट पर पहुंच चुका था। होमगार्ड जवानों ने अपनी नाव को घाट के किनारे लगाया जहां युवक बैठकर सुस्ता रहा था। उसे पकडक़र पहले दो चांटे लगाये, फिर नाव में बैठाकर पुलिस चौकी पर लाये। यहां उसे नियम की जानकारी देकर छोड़ दिया। नदी पार करने वाला युवक भी गुनगुनाते हुए चला गया।

Next Post

सीवरेज चैंबर्स से निकल रहे पानी में फिसल रहे वाहन

Sun Sep 8 , 2024
कई वाहन पलटने के बाद भी जिम्मेदारों का नहीं है ध्यान उज्जैन, अग्निपथ। करोड़ों रुपये की लागत से टाटा कंपनी द्वारा शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है। काम करने वाली टाटा कंपनी द्वारा अब तक सडक़ों के नीचे गैर तकनीकी तौर-तरीकों से पाइप लाइन बिछाई […]