18 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर उज्जैन के व्यापारी से यूपी के जालसाज ने 2.87 करोड़ रुपए ठगे

माधव नगर पुलिस उत्तर प्रदेश के अमेठी से आरोपी को गिरफ्तार कर लाई

उज्जैन, अग्निपथ। व्यापार के लिए लोन दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 87 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उज्जैन के व्यापारी की शिकायत पर माधव नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से महंगी गाडियां और पांच लाख रुपए सहित अन्य सामग्री जब्त हुई है।

माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया सुनील कुमार जैन निवासी लक्ष्मीनगर उज्जैन ने 4 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। सुनील ने पुलिस को बताया कि राजभवन पिता नन्हें प्रसाद निवासी उत्तर प्रदेश न 18 करोड़ रुपए का लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ 2 करोड़ 87 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

आरोपी ने 2 करोड़ 87 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डलवाए थे। इतनी बड़ी रकम देने के बाद भी आरोपी राजभवन ने उन्हें लोन अमाउंट नहीं दिलाया। मामले की जांच के लिए एसपी ने थाना प्रभारी राकेश भारती के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

टीम ने जांच के बाद आरोपी राजभवन को उसके निवास स्थान अमेठी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में राजभवन के पास दो फॉच्र्युनर कार, एक महंगा मोबाइल, पांच लाख रुपए नगद ,लोन दिलाने को लेकर शपथ पत्र, केवाईसी फॉर्म सहित कईं बैंक खातों की जानकारी के दस्तावेज बरामद किए। आरोपी राजभवन के खिलाफ यूपी पुलिस में जालसाजी की दो शिकायतें दर्ज हैं।

Next Post

तीन बत्ती चौराहा स्थित मोबाइल शॉप में चोरी

Wed Sep 11 , 2024
10 दिन पहले भी इसी दुकान को बनाया था निशाना उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित तीन बत्ती चौराहे की मोबाइल शॉप में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई। बदमाशें ने दुकान के अंदर घुसकर 2200 रुपए नगद और करीब 8 हजार रुपए की एसेससरीज चुराई। […]
Tala toda

Breaking News