कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के धरने में साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

महंगाई कमर तोड़ रही, महिलाएं सुरक्षित नहीं, बेरोजगारी चरम पर, किसान परेशान

उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई, महिला अपराध और बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में समस्त ब्लॉकों द्वारा गोपाल मंदिर एवं टावर चौक पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि किसान अपने समर्थन मूल्य के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है, शहर और प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है, शहर के आम नागरिकों को बढ़े हुए बिजली के बिल जबरन थमाए जा रहे हैं। सभी वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने विचार रख धरना प्रदर्शन को संबोधित किया।

धरने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक लाल ने बताया कि इस धरने में धरना प्रदर्शन में चेतन यादव, माया त्रिवेदी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, अजीत सिंह, हेमंत चौहान, चंद्रभान सिंह चंदेल, असलम लाला, पार्षदगण सपना सांखला, इमरान खान, जाहिद पहलवान, वरूण शर्मा, परमानंद मालवीय, छोटेलाल मंडलोई, फिरोज पठान, सादिक भाई, शहर के सभी ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाला, श्रवण शर्मा, वीरेंद्र गोसर, सतीश मरमट, रमेश परिहार, हेमंत गोमे, प्रेमलता रामी, शाइन सुपारीवाला, दीपक मेहरा, नाना तिलकर, अर्पण राठौर, प्रकाश सोलंकी, रामनिवास रावत, सलीम भाई गैस वाले, दुर्गेश माली प्रवीण वशिष्ठ, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, चंदू यादव, कृष्ण यादव, निलेश खुले, आबिद खान, रमेश सांखला, श्याम जटिया, चुन्नीलाल देवरिया उपस्थित थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया।

Next Post

नरवर के समीप स्कूल बस ने बाइक सवार महिला को रौंदा, दो घायल एक की मौत

Wed Sep 11 , 2024
बाइक से पति-पत्नी और एक महिला विक्रम उद्योगपुरी में काम के लिए जा रहे थे उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थाना क्षेत्र स्थित देवास रोड़ पर स्कूल बस ने लापरवाहीपूर्वक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पति और एक अन्य महिला गंभीर घायल […]