विक्रम के वाग्देवी भवन में छात्रों के बीच हथियार चले

गणपति जी की आरती को लेकर हुआ था विवाद

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र पर देवास रोड़ स्थित वाग्देवी भवन में गुरुवार सुबह गणपति जी की आरती को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच हथियार चल गए। छात्रों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे और चाकू चलाए। घटना में तीन छात्र घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गुटों के छात्र एक दूसरे पर आरोप लगाते माधव नगर थाने पहुंचे। इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी थाने पर आवेदन दिया है।

विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में कॉमर्स विभाग संचालित होता है। यहां विद्याथियों द्वारा गणेशोत्सव मनाया जा रहा है एवं गणपति जी की मूर्ति स्थापित की गई है। सुबह आरती के लिए कृषि विभाग के विद्यार्थी भी पहुंच गए। उन्हें जब वाणिज्य विभाग के छात्रों ने उनके विभाग में विराजित गणेश जी की आरती करने की समझाइश दी और वाग्देवी भवन में आकर आरती करने से मना किया। इसी बात पर दोनों गुटों के छात्रों में विवाद हो गया। परिसर के बाहर आकर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई।

घटना के दौरान कुछ छात्रों ने लाठी, डंडे और चाकू निकाल लिए। घटना में कृषि विभाग के छात्र केपी बना और ऋषि बडग़ोली को लठ्ठ के वार से सिर में चोंट आई। वहीं छात्र स्वयं त्रिपाठी को जांघ में नुकीली चीज से चोंट लगी है। विवाद के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस वाग्देवी भवन पहुंची, तब तक छात्र रवाना हो गए थे। घटना के बाद दोनों गुटों के छात्र माधव नगर थाने पहुंचे एवं एक दूसरे पर आरोप लगाए।

टीआई राकेश भारती ने बताया कि छात्रों के दोनों पक्षों के बीच थाने पर समझौता हो गया इसलिए किसी भी पक्ष के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को समझाइश दी।

Next Post

कुलगुरु बने रहेंगे प्रो. पांडे, नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने तक का समय मिला

Thu Sep 12 , 2024
विक्रम विश्वविद्यालय को जल्द ही नए कुलगुरु मिलने की संभावना उज्जैन, अग्निपथ। प्रो. अखिलेश कुमार पांडे फिलहाल विक्रम विश्वविद्यालय में कुलगुरु के पद का दायित्व संभालेंगे। एक दिन पहले ही राजभवन से नए कुलगुरु की चयन होने की प्रक्रिया तक प्रो. पांडे को ही कुलगुरु पद पर बने रहने के […]