खरपतवारनाशक केमिकल से 35 बीघा की सोयाबीन नष्ट

किसान की शिकायत पर टीम सेम्पलिंग करने पहुंची

नागदा, अग्निपथ। सोयाबीन में खरपतवारनाशक दवाई छिडकऩे से किसान की लगभग 33 बीघा की फसल नष्ट हो गई, जिसकी शिकायत पर गुरुवार को कृषि विभाग के सहायक संचालक सहित पांच अधिकारियों की टीम संबंधित दूकान पर सेम्पलिंग की कार्यवाही करने के लिए पहुंची। कार्यवाही के दौरान शिकायकर्ता, दूकानदार सहित किसान मौजूद रहे।

गांव जलोदिया जागीर के किसान दशरथसिंह पिता प्रथेसिंह राजपुत की शिकायत पर गुरुवार को कृषि विभाग के सहाकय संचालक नरेश मीणा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके सूर्यवंशी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संदीप करोड़े, कृषि विस्तार अधिकारी श्याम पाटीदार एवं कृष्णा चौहान जांच करने के लिए पहुंचे। अशोक टॉकीज के सामने स्थित श्रीजी इंटरप्राइजेस की दूकान पर कार्यवाही की के दौरान अधिकारियों ने खरपतवारनाशक ब्राश नामक दवाई की सेम्पलिंग की।

पीडि़त किसान के पुत्र कुलदीपसिंह देवड़ा ने अधिकारियों को बताया कि लगभग 35 बीघा खेत में सोयाबीन की बोवनी की थी। बोवनी के 60 दिन बाद यानि 3 दिन पहले फसल में ब्रॉश नामक खरपतवार नाशक दवाई का छिडक़ाव दूकानदार के कहें अनुसार किया था।

दूकानदार ने बताया था कि 1 लीटर दवाई को 3 बीघा मे जो 750 लीटर पानी में 4 लीटर दवाई मिलाकर 12 बीघा में छिडक़ाव किया गया। इसके बाद 28 व 29 जून को सोयाबीन की बोवनी की गई, जिसके शुरुवाती दौर में फसल की वृद्धि एवं विकाम कम हो रहा था, फसल कमजोर सी दिखाई दे रही थी।

अब फसल पूर्णरुप से पीली होकर सूख चूकी है जिससे किसान की लगभग 80 से 90 प्रतिशत फसल खराब हो चूकी है शिकायकर्ता ने अधिकारियों को दवाई खरीदी का बिल नंबर 2024-25/128 भी उपलब्ध कराया। किसान ने नष्ट फसल के मुआवजे की मांग की।

दूकानदार प्रियांशु पोरवाल ने बताया शिकायत पर अधिकारियों की टीम सेम्पलिंग करने के लिए पहुंची थी, ब्रॉश नाम की खरपतवारनाशक दवाई का सेम्पल लिया है यह दवाई अन्य किसानों को भी उपलब्ध कराई गई है कोई शिकायत नहीं आया है। अभी सेम्पलिंग हुई है जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कार्यवाही के दौरान भानुप्रतापसिंह देवड़ा, महेंद्रसिंह, श्रवणसिंह, मनोहरसिंह, आशीष जैन आदि मौजूद रहे।

Next Post

उज्जैन में हादसे का शिकार महिला की मौत का पता दो साल बाद लगा बेटे को

Sat Sep 21 , 2024
सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार की रील देख कर्नाटक से आया बेटा, मुक्तिधाम से अन्य लावारिश की अस्थियां ले गया तर्पण के लिए उज्जैन, अग्निपथ। कर्नाटक से उज्जैन के लिए निकली महिला को दो साल से तलाश रहा उसका बेटा उस समय हतप्रभ रह गया जब सोशल मीडिया पर उसे […]