पेटलावद। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक व्यावसायिक जगह पर फ़ायर सेफ़्टी की व्यवस्था को विभिन्न प्रकार की समझाईश देकर उन्हे व्यवस्थाओं को दुसरस्थ करने के निर्देश दिये गये। विभिन्न व्यावसायिक प्रतिस्थानों को नगर परिषद पेटलावद के द्वारा झाबुआ जि़ला कलेक्टर नेहा मीणा के आदेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद मार्गदर्शन पर नगर के लगभग 50 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर फ़ायर सेफ़्टी का आडिट करवा कर निकाय में आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत कीं जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके बावजूद अभी तक आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई जिसके बाद शनिवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी, सब इंजीनियर दीपक वास्केल, कर्मचारी बद्रीलाल सेफटा ,चंदन सतोगिया एवं अन्य कर्मचारी ने प्रारंभिक रूप से कार्यवाही करते हुए नगर की चौधरी लाज एवं चोयल लॉज पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सील किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेंद्र भण्डारी ने बताया कि हमने लगभग 50 नोटिस जारी किए थे जिसमें कुछ प्रतिष्ठानों ने फ़ायर सेफ़्टी आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की है अन्य को भी निर्देशित किया था लेकिन वे सम्मिट् करने में लापरवाही बरत रहे थे इसलिए कुछ जगह कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।