बगलामुखी मंदिर पार्किंग में कार से चोरी साढ़े सात लाख रुपए के माल सहित आरोपी गिरफ्तार

सोने के आभूषण व स्कूटी जब्त

नलखेड़ा, अग्निपथ। मां बगलामुखी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान पार्किंग में खड़ी कार के शीशे तोडक़र सोने का हार चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चोरी के साढ़े सात लाख रुपए के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के तरीके के आधार पर पुलिस ने इंदौर निवासी संदिग्ध से पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया।

थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि 10 अक्टूबर को बगलामुखी मंदिर की पार्किंग में खड़ी कार के शीशे तोडक़र सोने का रानी हार, कान के झुमके व नगदी रुपए चोरी हो गए थे। फरियादी रौनक मिश्रा निवासी इंदिरा नगर उज्जैन ने नलखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

आगर जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित विशेष जांच दल ने नलखेड़ा से उज्जैन और इंदौर तक करीबन 200 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का गहन जांच की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों को सक्रिय किया। अपराध के तरीका के आधार पर आसपास के जिले व राज्यों के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किए गए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध हुलिये के आरोपी द्वारा इंदौर क्षेत्र में पूर्व में किए गए अपराध के तरीके के आधार पर संदिग्ध संदीप पिता पंचमसिंह घोरिया (38) जाति सांसी निवासी बापू गांधी नगर इंदौर को हिरातस में लेकर पूछताछ की गई।

इस दौरान उसने 10 अक्टूबर को नलखेड़ा में माता मंदिर पार्किंग में खड़ी कार का कांच तोडक़र नकदी व रानी हार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर हार, झुमके, पेंडल, दो चेक बुक व घटना में प्रयुक्त स्कूटी, पेचकस, टॉर्च आदि जब्त किए गए। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इस टीम को मिलेगा पुरस्कार

चोरी की उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक नानुराम बघेल, जितेंद्रसिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद जाटव, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा, मेहरबानसिंह दांगी, संजय दांगी, शैलेंद्र, गिरिराज जामलिया, मुकेश दांगी, रामप्रसाद दांगी, निलेश जायसवाल, योगेंद्रसिंह सिसौदिया, तूफानसिंह दांगी, विष्णुप्रसाद दांगी, पवन जावरिया, रोड़ीलाल दांगी एवं महिला आरक्षक नीतूराज खींची, नगर रक्षा समिति सदस्य सुरेश राठौर की सराहनीय भूमिका रही। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार सिंह द्वारा उक्त टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Next Post

उत्कृष्ट सफाईकर्मी को मिलेगा नगद पुरस्कार और अयोध्या की यात्रा

Fri Nov 8 , 2024
बडऩगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की कवायद बडऩगर, अग्निपथ। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नगर पालिका पदाधिकारी व कर्मचारी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मी को नगद पुरस्कार के अलावा जीवनसाथी के साथ अयोध्या की यात्रा […]