पुलिस ने स्टेशन, कार्तिक मेला और कोचिंग पर भी तलाशा लेकिन नहीं मिले
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले कक्षा 9 वीं के दो छात्र दो दिन से लापता है। शुक्रवार दोपहर वे कोचिंग सेंटर जाने का बोलकर घर से निकले थे। शनिवार शाम तक वे घर नहीं लौटे थे। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत नीलगंगा थाना पुलिस को की। इसके बाद पुलिस ने पुलिस स्टेशन, कार्तिक मेला और कोचिंग सेंटर पर भी तलाशा लेकिन वे कहीं नहीं मिले।
नीलगंगा थाना टीआई तरूण कुरील ने बताया थाना परवाना नगर और न्यू इंदिरा नगर में रहने वाले नौंवी कक्षा के दो छात्र कल दोपहर घर से फ्रीगंज स्थित कोचिंग सेंटर जाने का बोलकर निकले थे। देर शाम तक वे दोनंा घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया।
नहंी मिलने पर उन्होंने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने बताया कि लापता दोनों बालक कक्षा नौंवी के छात्र हैं। दोनों कल दोपहर से नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत के बाद थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। छात्रों की तलाश की जा रही है।
बाल संप्रेषण गृह के पूर्व प्रभारी पर मारपीट और प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। मालनवासा स्थित बाल संप्रेषण गृह के पूर्व प्रभारी पर नागझिरी पुलिस ने बालकों से मारपीट और प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामले में 9 महीने पहले बालकों से मारपीट सहित रुपए मांगने की शिकायती की गई थी। आवेदन पर जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कि या है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में बालकों द्वारा प्रबंधन से पूर्व प्रभारी ऋषि डोंगरे के खिलाफ मारपीट और प्रताडऩा की शिकायत की गई थी। किशोर न्याय बोर्ड के प्रवर्तक लिपिक राहुल चव्हाण ने 1 फरवरी को शिकायती आवेदन थाना नागझिरी को दिया था। पुलिस ने 9 माह तक आवेदन की जांच करने के बाद धारा 45, 49, 50, 308, 75, 77, 87 किशोर न्याय बालकों का संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व प्रभारी डोंगरे की शिकायत के बाद उसका तबादला कर दिया गया था।