उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिपावरा में शनिवार सुबह किसानों के बीच खेत में पानी घूसने की बात पर विवाद हो गया। इस पर पड़ोस के दो युवकों ने किसान और उसके पुत्र पर फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस ने बताया ग्राम सिपावरा में किसान गोपाल पिता रामेश्वर तंवर का खेत है। गोपाल अपने पुत्र अर्जुन के साथ अलसुबह खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान यह पानी समीप स्थित किसान के खेत में चला गया। इस पर पड़ोसी कमल और राजेश नामक युवकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विवाद किया। विवाद बढऩे पर कमल और राजेश ने फावड़े से किसान गोपाल और उसके पुत्र अर्जुन पर हमला कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल पिता-पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने राजेश और कमल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है, आरोपी फरार बताए जा रहे हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
10 रुपए के लिए पिता-पुत्र में मारपीट, मां सहित तीन लोग घायल
उज्जैन, अग्निपथ। 10 रुपए के विवाद में पिता-पुत्र के बीच शुक्रवार देर रात विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में युवक की मां सहित 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कोटमोहल्ला में रहने वाले राज पिता देवेंद्र राव ने अपने पिता देवेंंद्र राव, हर्षित, यश, मिथुन, प्रिंस और नवीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
राज ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई प्रिंस उसकी मां से 10 रुपए मांगे थे। मां ने रुपए देने से इनकार कर दिया और पिता देवेंद्र गाली-गलोज करने लगा। इसका विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने मिलकर राज पर हमला कर दिया। मारपीट में यश, प्रिंस और अंजू राव घायल हुए हैं।
शराब पीने के लिए युवक से 1 हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर मारपीट
महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा में बदमाशों ने एक युवक से शराब पीने के लिए 1 हजार रुपए की मांग की। उसने रुपए देने से मना किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने युवक की शिकायत पर दो बदमाशों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया जयसिंहपुरा चौराहे के आगे गोवा राधे-कृष्ण मैरिज गार्डन के समीप से नरेंद्र पिता गिरधारी माली निवासी जयसिंह पुरा गुजर रहा था।
इसी दौरान जयसिंह पुरा माली मंदिर के पास रहने वाले लखन पिता शोभाराम माली और ओम पिता शोभाराम माली आए और नरेंद्र से शराब पीने के लिए 1 हजार रुपए की मांग की। जब नरेंद्र ने रूपए देने से मना किया तो लखन और ओम ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने लखन और ओम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।