उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आगामी 21 नवंबर को उज्जैन शहर की जनता को एक बड़ी और विशेष सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के द्वारा गुरूवार 21 नवंबर को (मेडिसिटी) मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया जाएगा। शीघ्र ही उज्जैनवासियों की बहुप्रतिक्षित इच्छा पूर्ण होगी। गौरतलब है कि काफी समय से उज्जैन में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग की जा रही थी। मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद उज्जैन की जनता को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी, साथ ही जटिल स्वास्थ्य प्रक्रियाओं के लिए शहर की जनता को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना होगा।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शहर की जनता की काफी समय से की जा रही मांग के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने उज्जैन में मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ करने की घोषणा की थी। उसी के परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री के द्वारा आगामी 21 नवंबर को भूमि पूजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह 600 बेड की आधुनिक बिल्डिंग होगी। इसमें जी+13 मंजिल होंगी तथा सभी अत्याधुनिक उपकरणों से यह लैस होगी। मेडिकल से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएँ यहां पर प्रदान की जाएगी और विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा रोगियों का ईलाज किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद उज्जैन संभाग के आसपास के जिलों की जनता को इसका लाभ मिलेगा।
इसमें टेली मेडिसिन की सुविधा से अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टरों की सुविधा भी मिल सकेगी। इसमें आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ आपात स्थिति में भी विशेष स्वास्थ्य सुविधाएँ 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगी।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण जिला चिकित्सालय परिसर और संख्या राजे परिसर में पुराने भवनों को तोडक़र किया जाएगा। महाविद्यालय में 150 सीटों का 9 मंजिला कॉलेज भवन, 605 बिस्तरों का 10 मंजिला चिकित्सालय भवन के साथ संख्या राजे परिसर में बालक एवं बालिका छात्रावास, नर्स छात्रावास और रेसिडेंट डॉक्टर्स के लिए छात्रावास 3,13 मंजिला भवन और 2,10 मंजिला भवन का निर्माण किया जाना है। इसमें कुल 1268 लोग निवास कर सकेंगे। दोनों परिसरों में आवागमन की दृष्टि से आगर रोड़ पर एक फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। गौरतलब है कि परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति 592.33 करोड़ रूपये है और इसका निर्माण आगामी 36 माह में पूर्ण किया जाना है।
कलेक्टर ने भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के लिये समीक्षा बैठक ली
शनिवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में आगामी 21 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा उज्जैन में बनने वाले भव्य मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि उज्जैन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने वाला है काफी समय से यहां मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग की जा रही थी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर की जनता, युवा, विद्यार्थी तथा विभिन्न वर्गों को सम्मिलित करने के प्रयास किए जाएं। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाए। शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम के बैनर व होर्डिंग लगवाए जाएं।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभकानाएँ संदेश बनवाए जाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाएं। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से संदेश का प्रसारण करवाया जाए। भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व विभिन्न संगोष्ठियाँ आयोजित की जाए, साथ ही नर्सिंग महाविद्यालय और स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा रैलियों का आयोजन भी किया जाए। आगामी 20 नंवबर को बाईक रैली के आयोजन की योजना बनाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
विधायक एवं कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया
शनिवार सुबह विधायक अनिल जैन कालूहेडा और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल की भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि को समस्त जगह से समतल किया जाए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गुरूवार 21 नंवबर को उज्जैन में बनने वाले भव्य मेडिकल कॉलेज के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भूमि पूजन स्थल पर टेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ भी पूर्ण की जाए। इस दौरान श्री जगदीश पांचाल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।