पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक ने मौके पर तोड़ा दम, चार घायल

भोपाल से आगर जाते समय सुबह हुआ हादसा

शाजापुर, अग्निपथ। भोपाल से आगर-मालवा जा रही एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लो घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सारंगपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब 4.45 बजे की हैै। जब आयुष, और गुलाना निवासी राजेश अहिरवार, रवि, राहुल व योगेन्द्र भोपाल से आगर मालवा जा रहे थे। तभी सारंगपुर मार्ग के केवड़ाखेड़ी मोड़ के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे आयुष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि राजेश, रवि, राहुल और योगेन्द्र घायल हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के पायलट अशोक मालवीय व ईएमटी रघुवीर राठौर ने सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया जहां चारों का उपचार किया जा रहा है।

असंतुलित होकर गिरा बाईक सवार घायल

अकोदिया-बोलाई मार्ग स्थित टिटोड़ीखेड़ा जोड़ पर एक बाईक पर सवार होकर तीन लोग ग्राम कैथलाय जा रहे थे। तभी टिटोड़ी खेड़ा जोड़ पर एक डंपर के सामने आ जाने से बाईक असंतुलित हो गई जिससे बाईक पर सवार एक व्यक्ति का पैर फ्रेक्चर हो गया जिसे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से बोलाई स्वास्थ्य केेंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। जब हेमराज पिता बापू सिंह (50) निवासी ग्राम केथलाय जा रहा था। उसके साथ दो लोग और सवार थे। जब ये लोग अकोदिया-बोलाई मार्ग स्थित टीटोड़ीखेड़ा जोड़ पहुंचे तभी एक डंपर के सामने आ जाने से बाईक सवार संतुलन खो बैठा ओर तीनो बाईक सवार नीचे आ गिरे।

इस हादसे में दो लोगों को कोई चोंट नहीं आई, लेकिन हेमराज के पैर में फ्रेक्चर हो गया। आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी। इस पर अकोदिया 108 एम्बुलेंस के ईमटी रामसिंह मेवाड़ा, पायलट रितेश मालवीय ने घटनास्थल पहुंचकर घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बोलाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हेमराज को शाजापुर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

सडक़ पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौत

सलसलाई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मदाना जोड़ पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक 50 वर्षीय बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। हालांकि उसे आगे जाकर लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार मदाना निवासी ज्ञानसिंह पिता भंवरसिंह (50) मदाना जोड़ पर उतरकर सडक़ पार कर रहा था।

तभी एक कार ने उसे जोर की टक्कर मार दी। जिससे ज्ञानसिंह की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया था। जिसे सारंगपुर के पास स्थानीय निवासी एवं डायल 100 पुलिस की मदद से पकडक़र घटनास्थल लाया गया। इसके बाद डायल 100 के आरक्षक नितेश सेन, पायलट जगदीश सोनी ने मौके पर पहुंचकर शव को सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया। मामले में सलसलाई पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।