आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट को लेकर कहने पर हुई थी कहासुनी
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित कमल कॉलोनी में रहने वाले निपानिया ग्राम पंचायत के सचिव ने रविवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उनके पुत्र ने पिता को फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।
पुलिस के सामने मृतक की पत्नी और ससुर ने पंचायत के सीईओ और पीसीओ पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए। सीईओ ने कहा कि उन्होंने केवल आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था।
पुलिस ने बताया सोमवार अलसुबह कमल कॉलोनी निवासी दशरथ पिता मांगीलाल सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह दशरथ के पुत्र नयन ने उसे जगाने के लिए आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला। इस पर संदेह हुआ और परिजनों ने दरवाजा तोडकऱ देखा तो उन्हें अंदर दशरथ साड़ी से बने फंदे पर लटका मिला।
परिजनों का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और दशरथ को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी किरण और ससुर मदनलाल गुजराती ने पुलिस को बताया कि दशरथ घट्टिया के अंतर्गत ग्राम निपानिया में पंचायत सचिव के पद था। उसे सीईओ तथा पीसीओ द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा था। रविवार रात वह एक विवाह समारोह में जब उनसे मिला तो उसने पूरी बात बताई थी। इसके बाद सोमवार सुबह दशरथ की मौत की खबर मिली।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके पास सीईओ और पीसीओ द्वारा फोन पर की गई बात रिकार्ड है। इधर सीईओ खुमानसिंह का कहना है कि उन्होंने दशरथ से आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।