पंचायत सचिव ने की आत्महत्या, सीईओ और पीसीओ पर प्रताडऩा के आरोप

Ladki Fansi

आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट को लेकर कहने पर हुई थी कहासुनी

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित कमल कॉलोनी में रहने वाले निपानिया ग्राम पंचायत के सचिव ने रविवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उनके पुत्र ने पिता को फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।

पुलिस के सामने मृतक की पत्नी और ससुर ने पंचायत के सीईओ और पीसीओ पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए। सीईओ ने कहा कि उन्होंने केवल आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था।

दशरथ सूर्यवंशी

पुलिस ने बताया सोमवार अलसुबह कमल कॉलोनी निवासी दशरथ पिता मांगीलाल सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह दशरथ के पुत्र नयन ने उसे जगाने के लिए आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला। इस पर संदेह हुआ और परिजनों ने दरवाजा तोडकऱ देखा तो उन्हें अंदर दशरथ साड़ी से बने फंदे पर लटका मिला।

परिजनों का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और दशरथ को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी किरण और ससुर मदनलाल गुजराती ने पुलिस को बताया कि दशरथ घट्टिया के अंतर्गत ग्राम निपानिया में पंचायत सचिव के पद था। उसे सीईओ तथा पीसीओ द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा था। रविवार रात वह एक विवाह समारोह में जब उनसे मिला तो उसने पूरी बात बताई थी। इसके बाद सोमवार सुबह दशरथ की मौत की खबर मिली।

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके पास सीईओ और पीसीओ द्वारा फोन पर की गई बात रिकार्ड है। इधर सीईओ खुमानसिंह का कहना है कि उन्होंने दशरथ से आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

Next Post

सिविल सर्जन ने कहा- 68 सीसीटीवी वार्डों में, असामाजिक तत्व घुस आते हैं

Mon Nov 25 , 2024
मामला चरक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में युवकों के घुसने का उज्जैन, अग्निपथ। रविवार की देर रात ढाई बजे के करीब चरक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में उस समय हंगामा मच गया जब महिलाओं को पता चला कि दो-तीन युवक वार्ड में घुसे हैं। उनकी मंशा किसी का बच्चा चुराने […]