छात्रा का लीवर और आंख छीनने वाले डॉक्टर का क्लिनिक सील

डॉक्टर पर एफआईआर की मांग को लेकर ग्रामीणों का टॉवर चौक पर धरना

उज्जैन, अग्निपथ। टावर चौराहे पर एक किसान अपनी दिव्यांग बेटी, परिवार और ग्रामीणों के साथ बुधवार से धरने पर बैठा है। किसान का आरोप है कि चैरिटेबल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उसका एक पैर काटने की नौबत आ गई। किसान, परिजन और ग्रामीण डॉक्टर पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को डॉ. आलोक सोनी का क्लिनिक सील कर दिया गया। वहीं माकड़ौन में गलत इंजेक्शन लगाने के कारण अपना लीवर और आंख छीनने वाले झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक सील कर दिया गया है।

ग्राम नईखेड़ी के सोहन कुशवाह की 9 वर्षीय बेटी अर्पिता जनवरी 2023 में घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान गिरने से वह चोटिल हो गई। उसे उज्जैन के चैरिटेबल हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां डॉ. आलोक सोनी ने पैर में फ्रैक्चर बताया और प्लास्टर चढ़ा दिया। 10 दिन बाद अर्पिता के पैर से बदबू के साथ खून आने लगा।

पिता ने बताया- हम तुरंत चैरिटेबल हॉस्पिटल लेकर आए। तब तक बच्ची की तबीयत और बिगड़ गई। डॉ. आलोक से इस बात की शिकायत की तो वे भडक़ गए और अस्पताल से निकलवाने की धमकी देने लगे। इसके बाद हमने बेटी को तेजनकर अस्पताल में दिखाया। यहां बताया कि बेटी का पैर हमेशा के लिए खराब हो गया है, और अब वो चल नहीं पाएगी।

चार माह पहले भी दिया था धरना

बच्ची के पिता सोहन सिंह ने चार माह पहले भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन किया था। उस समय भी ग्रामीण टॉवर चौक पर प्रदर्शन करने बैठे थे। लेकिन, उस दौरान एसडीएम ने आश्वासन देकर धरना खत्म करवा दिया था।

दिल्ली के जंतर-मंतर में जाकर प्रदर्शन करेंगे

बच्ची को न्याय दिलाने के लिए डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हो गया है। संगठन के राम सोलंकी ने बताया कि जब तक डॉक्टर के खिलाफ एक्शन नहीं होगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर प्रशासन ने हमें जबरन उठाया तो हम दिल्ली के जंतर मंतर में जाकर प्रदर्शन करेंगे।

छात्रा का लिवर, आंखों की रोशनी छीनने वाले डॉक्टर का क्लिनिक सील

बुधवार को उज्जैन के माकड़ोन में जिला प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टर तरुण गोलदार का क्लिनिक सील कर दिया है। डॉक्टर पर छात्रा के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप था। गलत इंजेक्शन देने से छात्रा का लिवर खराब होने की शिकायत की गई थी।

शिकायत के करीब एक माह बाद डॉ विक्रम रघुवंशी, डॉ प्रदीप सोमेश और विकास राजपूत की तीन सदस्यीय टीम ने क्लिनिक सील करने की कार्रवाई की। डॉ विक्रम रघुवंशी ने बताया कि आयुर्वेदिक डॉक्टर पर कई जगह जांच चल रही है।

इस केस का जब तक निराकरण नहीं हो जाता तब तक के लिए डॉक्टर का क्लिनिक सील किया गया है।

लगाया इंजेक्शन, आंख की रोशनी गई

उज्जैन जिले से 45 किलोमीटर दूर तराना विधानसभा के ग्राम माकड़ोन में चाय की दुकान चलाने वाले विष्णु बैरागी ने बताया कि बेटी अंजलि 8 वीं कक्षा की छात्रा है। 28 अक्टूबर को अंजलि को बुखार आने के बाद उसे अगले दिन 29 अक्टूबर को माकड़ोन के डॉ तरुण गोलदार की क्लिनिक पर इलाज के लिए ले जाया गया था।

डॉक्टर ने उसे पहले दिन इंजेक्शन और बोतल लगाई तो जिसके कारण वो अगले दिन उठ नहीं पाई। उसे दूसरे दिन बताने गए तो डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को आराम है इसलिए नहीं उठ पा रही है। जिसके बाद उसे तीन दिन तक बोतल लगाई गई।

चौथे दिन अंजलि के पेट में तेज दर्द उठा और उसे दिखना बंद हो गया। जिसके बाद माकड़ोन के अन्य डॉक्टर को बताया तो उसने अंजलि की हालत बिगडऩे पर उसे उज्जैन ले जाने का कहा। उज्जैन में निजी अस्पताल में दिखाने पर पता चला कि अंजलि का लिवर खराब हो चुका है।

डॉक्टर ने कहा- मैंने नहीं बेटे ने किया बच्ची का इलाज

अंजलि के पिता विष्णु बैरागी ने डॉक्टर तरुण गोलदार पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके लिए बैरागी ने विधायक, सांसद से मिलकर एसडीएम से जांच कराने के लिए कहा था। इधर, अपने ऊपर लगे आरोप पर डॉ तरुण गोलदार ने कहा था कि मैंने बच्ची का इलाज नहीं किया है। मेरे बेटे ने किया था, जो कि सरकारी अस्पताल आगर में पदस्थ है।

इनका कहना है-

  • अर्पिता के पिता ने शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि डॉ. आलोक सोनी बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक चला रहे थे। हमने क्लिनिक सील कर दिया है। -डॉ. एसके सिंह, इंचार्ज सीएमएचओ
  • दो बार जांच हुई, जिसमें जांच टीम ने डॉक्टर को बचाने का खेल खेला। आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। -सोहन कुशवाह, लडक़ी के पिता

Next Post

शिप्रा ढाबा भी गुड्डू कलीम की जमीन पर किराए को लेकर विवाद सामने आया

Wed Nov 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के बाद भी प्रॉपर्टी के विवाद थम नहीं रहे हैं। अब इंदौर रोड़ स्थित शिप्रा ढाबे के किराए को लेकर भी विवाद सामने आया है। शिप्रा ढाबे के किराए को लेकर एक बार फिर जेल से उसके […]
गुड्डू कलीम हत्याकांड guddu kalim