शिप्रा ढाबा भी गुड्डू कलीम की जमीन पर किराए को लेकर विवाद सामने आया

गुड्डू कलीम हत्याकांड guddu kalim

उज्जैन, अग्निपथ। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के बाद भी प्रॉपर्टी के विवाद थम नहीं रहे हैं। अब इंदौर रोड़ स्थित शिप्रा ढाबे के किराए को लेकर भी विवाद सामने आया है।

शिप्रा ढाबे के किराए को लेकर एक बार फिर जेल से उसके बेटों ने ढाबा संचालक को अल्टीमेटम दिया है। अब तक इसका किराया गुड्डू कलीम खुद लेता रहा है लेकिन उसकी मौत के बाद किराया वसूली उसके किसी रिश्तेदार द्वारा की जाने लगी। यह बात जब जेल में बंद उसके बेटों को पता चली तो उन्होंने ढाबा संचालक को कहा है कि किराया उन्हीं के द्वारा भेजे गए व्यक्ति को दिया जाए।

गौरतलब है कि इंदौर रोड़ स्थित शिप्रा ढाबा कलीम खान गुड्डू की सबसे पुरानी प्रॉपर्टी है। पहले वह स्वयं इसे संचालित करता था लेकिन जब कारोबार बढ़ गया तो उसने इस ढाबे का संचालन किसी और के हाथों सौंप दिया। गुड्डू अब ढाबा संचालक से किराया लेने लगा था। कलीम खान (गुड्डू कलीम) की हत्या के बाद उनके करीबी रिश्तेदारों ने किराया वसूली चालू कर दी थी।

गुड्डू कलीम की दोनों होटल सील

जब यह बात जेल में बंद उसके बेटों को पता चली तो उन्होंने जेल से ही ढाबा संचालक को अल्टीमेटम दिया कि ढाबे का किराया उनके द्वारा भेजे गए व्यक्ति को दी जाए। पुलिस ने प्रॉपर्टी के विवादों को देखते हुए गुड्डूु की लगभग सभी प्रॉपर्टी सील कर दी लेकिन शिप्रा ढाबे को सील नहीं किया गया था क्योंकि वर्तमान में इसका संचालन कोई और कर रहा है। गुड्डू कलीम हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसकी दोनों होटल प्रेसिडेंट और ब्लूस्टार को सील कर दिया था लेकिन शिप्रा ढाबे को लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। संभव है कि इस विवाद के सामने आने के बाद शिप्रा ढाबे को भी सील करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा सकती है।

पंवासा पुलिस ने जहरीली शराब के साथ आरोपी पकड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित विक्रम नगर ब्रिज के नीचे से पुलिस ने कच्ची जहरीली शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद हुई है। पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश विक्रम नगर ब्रिज के नीचे जहरीली शराब बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम साहिल पिता दिनेश पारदी बताया।

Next Post

लावारिस नवजात की मौत, तीन लोग अस्पताल में छोड़ गए थे

Wed Nov 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। दो दिन पहले सोमवार की रात जिस नवजात को तीन लोग लावारिस हालत में जिला अस्पताल के चरक भवन में छोड़ गए थे, मंगलवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अब पुलिस उन तीन लोगों की तलाश कर रही है जो उसे लावारिस हालत में छोडकऱ […]