लावारिस नवजात की मौत, तीन लोग अस्पताल में छोड़ गए थे

उज्जैन, अग्निपथ। दो दिन पहले सोमवार की रात जिस नवजात को तीन लोग लावारिस हालत में जिला अस्पताल के चरक भवन में छोड़ गए थे, मंगलवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अब पुलिस उन तीन लोगों की तलाश कर रही है जो उसे लावारिस हालत में छोडकऱ भाग गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है।

कोतवाली थाना पुलिस को सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने आवेदन दिया है कि सोमवार रात 11 बजे एक महिला और दो युवक नवजात बच्चे को बीमारी की हालत में अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। दो युवकों ने अपने नाम राहुल रौनक बताए और कहा कि इसकी मां बीमार होने के कारण इंदौर में भर्ती है। बच्चे को भर्ती कराने के बाद महिला और दोनों युवक अस्पताल से चले गए। बच्चा अकेला पड़ा रहा।

उपचार के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने बच्चे के माता-पिता और उसे भर्ती कराने वालों के बारे में पता करने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर बच्चे को अस्पताल में छोडकऱ जाने वालों का पता लगाने में जुटी है।

उन्हेल रोड स्थित ढाबे में ट्रक ड्राइवर को हार्ट अटैक हुआ, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में उन्हेल रोड़ पर ग्राम रूई के समीप स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके ड्राइवर को अचाकर हार्ट अटैक हो गया और वह बेसूध हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर रखवाया और तमिलनाडु स्थित उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया तमिलनाडु निवासी मुर्दू ट्रक ड्राइवर था।

वह मंगलवार रात ट्रक लेकर उन्हेल रोड़ पर ग्राम रूई के समीप स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए रूका था। ट्रक खड़ा कर जब वह ढाबे पर पहुंचा और खाना ऑर्डर किया, इसी दौरान उसे सीने में तेज दर्द हुआ। ढाबे पर ही वह अचेत हो गया था। ढाबा संचालक की सूचना पर पुलिस पहुंंची और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स के परीक्षण में उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आई। पुलिस ने तमिलनाडु स्थित उसके परिजनों को सूचना दे दी।

Next Post

फ्रीगंज के नये ब्रिज को लेकर विनोद-विमल मिल के मकान खाली करवाना शुरू

Wed Nov 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर बनने वाले नये ओव्हर ब्रिज को लेकर प्रशासन द्वारा अपनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फ्रीगंज ब्रिज के नीचे स्थित मकान को खाली करने का नोटिस न्यायालय तहसीलदार ने दिया है। मकान को 29 नवम्बर तक खाली करना है। इस आदेश के तहत […]