फ्रीगंज के नये ब्रिज को लेकर विनोद-विमल मिल के मकान खाली करवाना शुरू

उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर बनने वाले नये ओव्हर ब्रिज को लेकर प्रशासन द्वारा अपनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फ्रीगंज ब्रिज के नीचे स्थित मकान को खाली करने का नोटिस न्यायालय तहसीलदार ने दिया है। मकान को 29 नवम्बर तक खाली करना है।

इस आदेश के तहत फ्रीगंज ब्रिज के पास विनोद मिल के बहुमंजिला मकान में रहने वाले व्ही के गोयल, श्रीमती सरोज पति विजय गोयल को न्यायालय तहसीलदार का नोटिस जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि पटवारी हल्का नं. 05 कस्बा उज्जैन के द्वारा कस्बा उज्जैन स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं. 1923/1/1 रकबा 5.331 हे. में से रकबा 0.160 हे. पर बहुमंजिला भवन स्थित है जिसमे आपके द्वारा निवासरत होने संबंधी लेख किया है।

उक्त भूमि पर वर्तमान में फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज के समानांतर नवीन आरओबी का निर्माण होना है। इस हेतु उक्त अतिक्रमित बहुमंजिला भवन को हटाया जाना है। अत: आप दिनांक 29/11/24 तक उक्त बहुमंजिला भवन को रिक्त करें अन्यथा की दृष्टि में एकपक्षीय कार्रवाई की जाकर नियमानुसार अर्थदण्ड आरोपित किया जावें।

यहां पर रहने वाले विनोद एवं विमल मिल के अन्य निवासियों को भी इसी तरह के नोटिस तामिल करवाये गये हैं। ज्ञात रहे कि यह मकान विनोद एवं विमल मिल के अधिकारियों के लिये बनाये गये थे।

Next Post

Thu Nov 28 , 2024
महाकाल के आसपास मुसलमानों की दुकानें न हों : भाजपा विधायक टी राजा ने कहा – 50 किमी दूर होनी चाहिए इनकी शॉप, सीएम से निवेदन-सर्वे कराएं उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन आए हैदराबाद की गोशामहल से विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग […]