देश भर के यात्री स्टेशन पर ले सकेंगे प्रसाद
उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसादी अब मंदिर में हाईटेक मशीन से श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिलने लगी है। महाकालेश्वर मंदिर समिति अब जल्द ही इन मशीनों को उज्जैन के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी इंस्टाल करवाने जा रही है। जल्द ही करीब 10 मशीनों के ऑर्डर कोयंबटूर की फाइव जी कम्पनी को दिए जाएंगे।
बता दें महाकाल मंदिर में लगी आधुनिक लड्डू मशीन में बार कोड स्कैन करते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकल जाता है। इस मशीन से भक्तों को 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल जाती है। मशीन की शुरुआत एक हफ्ते पहले महाकाल दर्शन करने आए जेपी नड्डा और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने की थी। मशीन को श्रद्धालु आसानी से उपयोग कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए उज्जैन के नानाखेड़ा और देवास गेट बस स्टैंड के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी इंस्टाल करवाने जा रही हैं।
ऐसे करें लड्डू प्रसादी मशीन का इस्तेमाल
- पैकेट चयन करें: मशीन की डिस्प्ले स्क्रीन पर लड्डू प्रसादी के तीन ऑप्शन (100, 200, या 500 ग्राम) दिखाई देंगे। इनमें से किसी पैकेट को सिलेक्ट करें।
- बार कोड स्कैन करें: पैकेट चयन करने के बाद, डिस्प्ले पर बॉर कोड दिखाई देगा। अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन करें।
- पेमेंट करें: बॉर कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।
- थोड़ा इंतजार करें: पेमेंट होते ही मशीन कुछ सेकंड में प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके बाद मशीन के निचले हिस्से में हरी लाइट का सिग्नल आते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट भक्तों को मिल जाएगा।
इनका कहना
उज्जैन स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्री भी महाकाल का प्रसाद अपने साथ ले जा सकेंगे, नई मशीन आने के बाद कुछ मशीनों को महाकाल मंदिर परिसर में भी इंस्टाल करवाया जाएगा।
-गणेश कुमार धाकड़, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर