चंद का कुआ क्षेत्र में हाईस्कूल के गेट पर आवारा पशुओं का कब्जा

मुख्य सडक़ों से लेकर शहर की गलियों तक आवारा पशुओं का जमावड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर की मुख्य सडक़ों से लेकर गलियों तक आवारा पशुओं का जमावड़ा लोगों को परेशान कर रहा है। नगर निगम के पास शहर भर और हर वार्ड के पार्षद के पास आवारा मवेशियों से परेशानी की शिकायतें हैं लेकिन पार्षद भी नगर निगम से पशुओं को हटाने के लिए कार्रवाई नहीं करवा पा रहे हैं। जीवाजीगंज क्षेत्र में स्कूली बच्चे और रहवासी आवारा पशुओं का आतंक से परेशान हो गए हैं कभी ये पशु किसी बुजुर्ग को सिंग मारकर चोंटिल करते हैं तो कभी बच्चों को लेकिन जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं।

ऐसे ही कुछ फोटोग्राफ्स और नगर निगम को किए गए शिकायती आवेदन की प्रतियां अग्रिपथ को प्राप्त हुई है। ये फोटो जीवाजीगंज क्षेत्र स्थित चंद के कुंए की गलियों का है जहां हायर सैकंडरी स्कूल संचालित होता है। इसमें तकरीबन 500 बच्चे अध्ययनरत है वे सुबह से लेकर शाम तक स्कूल और घर पहुचने के लिए आते जाते हैं।

कईं बार आवारा पशुओं ने स्कूली बच्चों और रहवासियों को आवारा पशुओं ने सिंग मारकर घायल कर दिया। इसके अलावा गलियों में मवेशी विचरण करते हुए गोबर कर देते हैं। इस गोबर की गंदगी से सडक़ें पटी हुई हैं। पार्षद सपना सांखला को भी रहवासियों ने शिकायतें की उन्होंने नगर निगम में शिकायत कर मवेशियों को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया लेकिन प्रभावशाली कार्रवाई नहीं होती।

रहवासी विजय शर्मा, सतीष, संतोष आदि ने बताया कि कईं बार वे नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं लेकिन आवारा पशुओं का विचरण कम नहीं होता। सुबह से देर रात तक रहवासियों को इसके कारण परेशानी होती है।

Next Post

कीर समाज में अध्यक्ष पद को लेकर नूरा कुश्ती समाज द्वारा चुने गये अध्यक्ष ने की शिकायत

Fri Dec 13 , 2024
सहायक पंजीयक को गलत जानकारी पेश की, वेद विद्यालय को भेजा नोटिस उज्जैन, अग्निपथ। प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति के पूर्व में चुने हुए अध्यक्ष ने हाल ही में अपने को अध्यक्ष साबित करने वाले अध्यक्ष की शिकायत सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएँ, उज्जैन संभाग उज्जैन को की है। बताया […]