नागदा, अग्निपथ। एप्रोच रोड़ पर शुक्रवार की दोपहर में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एकमत होकर दो युवकों पर हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमला करने वालों में से दो को चोंट आई, जिसको जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपूर्द किया।
एप्रोच रोड़ पर मुनीर निवासी एप्रोच रोड़ नागदा, जिशान पिता जावेद खान निवासी खजराना का विवाद सलमान पिता नसीर, इमरान पिता नसीर दोनों निवासी जबरन कॉलोनी नागदा से हो गया। शुक्रवार की दोपहर में सलमान, इमरान, बिट्टु पिता चांदू निवासी बीएसएनएल टावर नागदा, फैजल पिता फिरोज ईदगाह के सामने, शेखू पिता बाबु जीजा निवासी गली नंबर 3 जबरन कॉलोनी से हो गया।
विवाद ने देखते ही देखते मारपीट का रुप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों की तरह से धारदार हथियारों का उपयोग किया गया। विवाद में मुनीर के पैर में चाकू लगे, जिसको उपचार के लिए राजा जन्मेजय अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जीशन को मृत घोषित कर दिया, जीशन के दिल में एक चाकु लगा था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अ
रमान पिता मुनीर ने आरोप लगाया कि बाईक गिरवी रखने को लेकर विवाद चल रहा था, गुरुवार की शाम को भी कहासुनी हुई थी बाईक की चाबी सुपूर्द कर दी थी। इसके बाद भी शुक्रवार को विवाद किया, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से धारदार हथियारों का उपयोग किया।
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी ब्रजेशकुमार श्रीवास्तव, टीआई अमृतलाल गवरी, बिरलाग्राम टीआई पिंकी आकाश पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो घायल हमलावारों को उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया, पहले सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डाक्टर्स नहीं होने पर जनसेवा अस्पताल ले जाना पड़ा।