उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल थाना क्षेत्र स्थित लेकोड़ा रेलवे पटरी पर भैंस व्यापारी के सिर पर लकड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सूचना प्रेषित की। दोपहर में उसकी शिनाख्त भैंस व्यापारी निवासी पठान मोहल्ला के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया लेकोड़ा के जंगल में रेलवे ट्रैक पर सैफुद्दीन पिता नसीरूद्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी पठान मोहल्ला का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव की पहचान के बाद जांच शुरू की जिसमें सैफुद्दीन के सिर में लकड़ी के गहरे चोंट के निशान मिले। पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना देकर पंचनामा बनाया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैफुद्दीन की बहन की भी एक वर्ष पहले हत्या हो चुकी है। जिसके आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आए हैं। परिजन के बयान लेने के बाद आरोपियों का सुराग हाथ लग सकता है। टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि सैफु्द़्दीन के सिर में लकड़ी से वार कर अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
होटल में ठहरे परिवार के बालक ने मार्टिन पी ली, उपचार जारी
उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर प्रदेश का परिवार शुक्रवार को उज्जैन दर्शन करने आया और महाकाल मंदिर के पास होटल में ठहरा था। रात करीब 11 बजे परिवार के 2 साल के बालक ने पलंग पर रखा मच्छर भगाने का मार्टिन उठाया और पी गया। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। महाकाल थाना पुलिस ने माता-पिता के बयान दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बताया कि सचिन गुप्ता अपनी पत्नी खुश्बू, बेटे अथर्व व 2 अन्य लोगों के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे। उक्त लोगों ने दिन में देवदर्शन किए और रात में होटल के कमरे में पहुंचे। सचिन गुप्ता बेटे के लिए दूध लेने गए और उनकी पत्नी कपड़े बदल रही थी तभी 2 वर्षीय बेटे अथर्व ने पलंग पर रखी मार्टिन खोलकर उसमें भरा लिक्विड पी लिया।
तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर गए। सूचना मिलने पर महाकाल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। उसके पिता के बयान दर्ज किए। बालक का अस्पताल में उपचार जारी है।