सीएमए अनिरूद्ध गुप्ता ने शासकीय माधव लॉ कॉलेज में आयोजित सेमिनार में अपने उद्बोधन में कहा
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के शासकीय माधव लॉ कॉलेज ने एंपावरिंग यंग माइंड्स फॉर ग्रेट फ्यूचर इन ला विषय पर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए किया मोटिवेशनल सेमिनार एवं करियर मार्गदर्शन का आयोजन।
मुख्य अतिथि एवं लाइफ स्किल्स ट्रेनर सी एम ए अनिरूद्ध गुप्ता ने कॉलेज के विद्यार्थियों को भारत एवं विदेशों में बढ़ती विधि विशेषज्ञों एवं लीगल एक्सपर्ट्स की व्यापक मांग पर जोर डाला और विश्व में तेजी से बदलते व्यापारिक पैमाने जैसे स्टार्ट अप्स, ऑनलाइन बिजनेस, कॉरपोरेट फंडिंग, एंजल इनवेस्टमेंंट, सोशल एडवोकेसी, मर्जर, एक्विजिशन, कॉन्ट्रैक्ट टाई अप्स, ज्वाइंट वेंचर्स आदि की चलते लॉ के बढ़ते महत्व और चुनौतियों से विद्यार्थियों को रुबरु करवाया।
उन्होंने लॉ क्षेत्र में विभिन्न करियर ऑप्शंस जैसे कॉरपोरेट लॉयर, ज्यूडिशियल सर्विसेज (जज़, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर आदि), कस्टमाइज्ड लीगल कंसल्टेंट, एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट), पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, लीगल जर्नलिस्ट, सोशल एडवोकेसी एनजीओ, लॉ प्रोफेसर, एकेडमिशन, लीगल एनालिस्ट, आर्बिट्रेशन, मिडिएशन, कॉन्ट्रैक्ट ड्राफ्टिंग, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं विद्यार्थियों को सभी करियर ऑप्शंस से जुड़ी औसत सालाना आमदनी और पेशे में प्रतिष्ठा को इस गहराई में जाकर समझाया कि सभी विद्यार्थी नवीन प्रेरणा एवं उत्साह से सराबोर हो गए।
सेमिनार का समा और बंध गया जब उन्होंने 3 इडियट मूवी का जिक्र करके रणछोड़ास बाबा की लाइन पर ज़ोर दिया (काबिल बनों कबिल, कामयाबी तो झक मारकर पीछे भागेगी)। उन्होंने लाइफ की दो किरदार रैंचो और चतुर के बीच फर्क बताया और कहा दिल से काबिल बनने की ललक ही आपको सुदृढ़ करियर देगी और खुशी भी। अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि करियर चाहे लॉ हो या कोई ओर, पारंगत होने के साथ साथ सभी विद्यार्थियों को ये ध्यान रखना होगा कि लक्ष्य निर्धारण करते समय क्या उन्होंने अपना स्व मूल्यांकन किया है एवं अपना स्वॉटएनालिस करके ये तय किया है कि उनके लिए सबसे उचित करियर ऑप्शन क्या होना चाहिए।
जैसा कि ज्ञात है सभी व्यक्ति और उनका व्यक्तित्व एक दूजे से भिन्न होता है तो फिर सभी का लक्ष्य भी उन्हीं के हिसाब से भिन्न और खुद की ताकत पर केंद्रित होना चाहिए न कि कमियों पर।
मोटिवेशन देते हुए अनिरूद्ध गुप्ता ने भावुकता से बताया कि उन्होंने अपनी एलएलबी एवं एलएलएम पढ़ाई भी शासकीय माधव लॉ कॉलेज से ही की है और उन्हें गुरु संदीपनी की शिक्षा नगरी उज्जैन से अर्जित शिक्षा पर गर्व है जिसकी बदौलत वे पूरे भारत के सभी प्रसिद्ध सीए, सीएमए, सीएस, लॉ कोचिंग संस्थानों जैसे सीए इंस्टीट्यूट, सीएमएइंस्टीट्यूट, सीएस इंस्टीट्यूट, एलेन, अनअकैडमी, नाहटा, फास्ट आदि में 70000 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे चुके है एवं वे सी एम ए इंस्टीट्यूट की इंदौर देवास शाखा के पूर्व चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के साथ साथ अकादमिक कमेटी ऑफ वैस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के मेंबर भी रह चुके है।
सभी विद्यार्थियों के लिए उन्होंने नए साल का तोहफा देते हुए बताया कि वे जल्दी ही प्रोफाउंड मेंटर्स नाम की एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर लाने वाले है जिसमें घर बैठकर सभी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे ज्यूडिशियल परीक्षा, सीए, सीएमए, सीएस, आईएएस राज्य लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंक आदि की तैयारी भारत के सबसे श्रेष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन से करवाई जाएगी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ . अरुणा सेठी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को अनिरूद्ध गुप्ता के विद्यार्थी जीवन से अवगत करवाया और सभी विद्यार्थियों से कहा कि उनकी हमेशा कोशिश होती है कि ऐसे स्पीकर को कॉलेज में आमंत्रित करे जो कि कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी रहे हो और उन्होंने जीवन में सफलता के पायदान पर शिरकत की हो ताकि सभी विद्यार्थी उन में अपनी आगामी सफलता की झलक देखे और प्रेरित होकर माधव कॉलेज का नाम विश्व में रोशन करे।
सेमिनार में प्राचार्य के साथ सभी प्रोफेसर, शैक्षणिक स्टाफ एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हर्ष सर ने किया और आभार कलीम अहमद खान ने माना और विद्यार्थियों को सेमिनार से प्रेरित होकर जीवन में अग्रसर होने की प्रेरणा दी।