वर्धमान जैन ग्रुप ने बच्चों को स्वेटर, कॉपी और मिठाई बांटी

उज्जैन, अग्निपथ। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व ही सेवा प्रकल्प गतिविधियां प्रारम्भ करते हुए शा. विद्यालय उटेसरा और सामर खेड़ी स्कूल के बच्चों को स्वेटर, कॉपी ओर मिष्ठान वितरण किया।

तीर्थंकर, चक्रवर्ती और कामदेव श्री अरहनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि नव नियुक्त उज्जैन उत्तर भाजपा मण्डल अध्यक्ष करुणा आनन्द जैन थीं। जिन्होंने अपने उद्बोधन में वर्धमान ग्रुप के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज कल के बच्चे अपने जन्म दिवस पर होटलों और रिसोर्ट्स में पार्टियां करते हैं पर मास्टर मोक्ष पिता मनोज शिल्पा जैन के जन्म दिवस पर उनके परिवार वालों ने शासकीय स्कूल के बच्चों के बीच अपना जन्म दिवस मनाया वह प्रशंसनीय हैं।

तत्पश्चात सभा में उपस्थित सभी ने करुणा जैन का भव्य स्वागत किया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान के सचिव नमन बिलाला ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के असर से पूरा उज्जैन पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सोचो उन बच्चों का क्या होगा जो अक्षम है समाजिक कार्यों के दायित्वों को निभाते हुए हम वर्ष भर सेवा प्रकल्प की गतिविधियों को ऐसे ही निरंतर करते रहेंगे।

वर्धमान के कोषाध्यक्ष अविचल कासलीवाल ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के नवीन सत्र में भी हम जरूरत मंद विद्यार्थियों की फीस, बैग, पुस्तक, कॉपियां, ड्रेस आदि आवश्यक सामग्री वितरित करेंगे। आज के इस आयोजन में घटिया ब्लॉक के जनपद शिक्षा केंद्र अधिकारी डॉ सुभाष चन्द सुनिया, उटेसरा के पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह चौहान, राजीव सिंह सेंगर के साथ जन शिक्षक रेणु जैन आदि उपस्थित थे।

सभा का संचालन चन्द्रभान सिंह पवार ने किया। इस अवसर पर शिल्पा जैन, शैलेन्द्र जैन, राकेश जैन, प्रतीक कल्पना चौधरी, राजेश नमिता लुहाडिय़ा, दिवेश रश्मि सेठी, मनोज रश्मि जैन, मेघा जैन, संदीप जैन, ऋषिका बिलाला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। सबका आभार चेयरमैन पंकज जैन ने माना।

Next Post

ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाडिय़ों ने जीते पदक

Sun Dec 15 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। ड्रेगन मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दूसरी ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 कानपुर में खेली गई। जिसमें उज्जैन के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा एक ब्रांज मेडल जीता। एक्सीलेंस डिफेंस मार्शल आर्ट कोच पूजा चौहान ने बताया कि ओजस इंटरनेशनल स्कूल उज्जैन […]