उज्जैन, अग्निपथ। ड्रेगन मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दूसरी ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 कानपुर में खेली गई। जिसमें उज्जैन के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा एक ब्रांज मेडल जीता।
एक्सीलेंस डिफेंस मार्शल आर्ट कोच पूजा चौहान ने बताया कि ओजस इंटरनेशनल स्कूल उज्जैन के खिलाडिय़ों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अनन्य चावरे ने गोल्ड मेडल, हर्ष सोलंकी गोल्ड मेडल, अभिनवन चावरे सिल्वर मेडल, नूपुर सोनी सिल्वर मेडल, समीक्षा मालवीय सिल्वर मेडल, खुशी परमार सिल्वर मेडल, जयेश मावर सिल्वर मेडल तथा युवराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य पूजा शर्मा एवं जितेंद्र शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। प्रतियोगिता नवीन विश्वकर्मा एवं साबिर अंसारी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन से 42 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा
उज्जैन, अग्निपथ। 15 दिसंबर रविवार को म.प्र. पंजा कुश्ती संघ, भोपाल के तत्वावधान में इंदौर जिला पंजा कुश्ती द्वारा राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) का भव्य आयोजन इंदौर के इंपीरियल इवेंट पैलेस में होने जा रहा है। उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव व सचिव प्रतीकसिंह तोमर ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश के 29 जिलों के लगभग 450 खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे हैं।
जिसमें उज्जैन जिले का 42 सदस्यीय दल प्रबंधक संदीपसिंह कुशवाह व कोच रवि मालवीय के नेतृत्व में सहभागिता करेगा। संस्था के पदाधिकारी देवेंद्रसिंह कुशवाह, पंकज गुप्ता, जितेंद्रसिंह कुशवाह, संतोष विश्वकर्मा, आकाश यादव, चेतन श्रीवास, रंजीत राव, महेश अजमेरा ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की।