वल्र्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप अबू धाबी के लिए प्रदेश के 13 खिलाड़ी हुए रवाना

देवास, अग्निपथ। अबू धाबी में 18 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली 20वीं सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं पांचवी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 13 खिलाडिय़ों का चयन भारतीय पेंचक सिलाट टीम में हुआ। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष अबरार एहमद शेख ने बताया कि अबू धाबी में आयोजित होने वाली 20वीं सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं 5वीं जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 13 खिलाडिय़ों का चयन भारतीय टीम में किया गया है।

उक्त प्रतियोगिता में पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी अभय श्रीवास को रैफरी के लिए चुना गया है। अभय श्रीवास उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक होंगे। चयनित मध्य प्रदेश के 13 खिलाड़ी जिसमें देवास के 3 सीनियर ओर 6 जूनियर खिलाड़ी है।

सीनियर टीम में भूमिका जैन, दिशा रेड्डी, लक्ष्मी मालवीय और जूनियर टीम में हर्षिल पटेरिया, महिमा पटेल, जान्हवी सरकार,अंशु पटेल, आयुष पटेल, जीत वाढ़ेर एवं रैफरी की भूमिका में चयनित हुए अभय श्रीवास का सम्मान समारोह उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया।

ब्लेजर एवं ड्रेस वितरित की

उक्त सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी, पार्षद धर्मेंद्र सिंह बेस, नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अशोक साहू, मकसूद अली एवं अबरार अहमद शेख अध्यक्ष पेंचक सिलाट एसोसिएशन – मध्य प्रदेश थे । खिलाडिय़ों को पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश की और से ब्लेजर एवं पेंचक सिलाट की ड्रेस वितरित की गई।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित खिलाडिय़ो को रवाना होने के पूर्व देवास विधायक गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव , नेता प्रतिपक्ष नेता मनीष सेन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के की सचिव श्री जैन सर, सहायक सचिव श्री यादव सर विकास सर और भोपाल के खेल विभाग के सभी पदाधिकारी, पूर्व जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी, अशोक साहू प्राचार्य, जावेद पठान, राम यादव पार्षद और यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के सभी खिलाड़ी रेफरी कोच और पालकगण सभी ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

Next Post

नियम विरुद्ध चल रही पैथालॉजी लैबों पर चलेगा सरकार का डंडा

Sun Dec 15 , 2024
नए नियम के तहत एमबीबीएस होना भी जरूरी, लैब संचालकों को नोटिस। धार, (आशीष यादव) अग्निपथ। निजी पैथालॉजी चलाने वालों की अब खैर नहीं। सरकार के सख्त नियम के चलते प्रशासन व सरकार का डंडा चलेगा व सही जानकारी भी देना होगी। निजी पैथालॉजी लैब के नए नियमों को लेकर […]