लोकार्पण के बाद भी वीरान पड़ा नया बस स्टैंड

अब भी पुराने स्टैंड से चल रहीं बसें

शाजापुर, अग्निपथ। 787 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए शहर के नए बस स्टैंड के लोकार्पण को एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक अस्थाई बस स्टैंड से ही बसों का संचालन हो रहा है और नवीन बस स्टैंड भवन और पूरा परिसर वीरान पड़ा हुआ है। बस संचालक भी नए परिसर में बसें लाने को बेताब हैं। इधर नगर पालिका का दावा है कि एक सप्ताह में यहां से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

यहां से बसों का संचालन तो शुरू नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने अपनी दुकाने जरूर शुरू कर दी हैं। जिससे बस संचालक भी अब यह उम्मीद लगा रहे हैं कि उनकी बसें भी यहीं से संचालित हो, लेकिन अभी उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई है। जबकि एक सप्ताह पूर्व इसका लोकार्पण भी हो चुका है और काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन बस स्टैंड परिसर वीरान पड़ा हुआ है।

नपा अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ काम बाकी है जो एक सप्ताह के अंदर पूरे हो जाएंगे। इसके बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। इधर नगरवासी भी नए बस स्टैंड के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

कई दुकानों का नहीं हुआ एग्रीमेंट

पुराने बस स्टैंड भवन को तोडऩे के बाद दुकानों के वितरण को लेकर कई बार मामला उलझा और लंबे इंतजार के बाद व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन किया गया। लेकिन अभी भी कइ दुकाने ऐसी हैं जिनका एग्रीमेंट ही नहीं हुआ है और बस स्टैंड पर दुकानों का संचालन भी शुरू हो गया है। इसे लेकर भी जिम्मेदार जल्द ही कार्रवाई की बात कह रहे हैं। इसके अलावा कई काम ऐसे हैं जिनके पूरा होने के पहले ही बस स्टैंड का लोकार्पण कर दिया गया है। अब देखना है एक सप्ताह में बस स्टैंड शुरू हो पाता है या नहीं।

इनका कहना

कुछ दुकानों का एग्रीमेंट नहीं हुआ है और कुछ काम शेष रह गए हैं। ये सभी काम एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएंगे और एक सप्ताह में बस स्टैंड का काम शुरू कर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
– प्रेम जैन, अध्यक्ष, नगरपालिका शाजापुर

Next Post

वल्र्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप अबू धाबी के लिए प्रदेश के 13 खिलाड़ी हुए रवाना

Sun Dec 15 , 2024
देवास, अग्निपथ। अबू धाबी में 18 से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली 20वीं सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं पांचवी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 13 खिलाडिय़ों का चयन भारतीय पेंचक सिलाट टीम में हुआ। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष अबरार एहमद शेख ने बताया कि अबू धाबी […]