उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन लोकायुक्त विशेष पुलिस ने मंदसौर के भानपुरा में भ्रष्टाचार के मामले में प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया आवेदक पप्पू सिंह सौंधिया पिता मानसिंह सौंधिया निवासी ग्राम मानपुरा जिला मंदसौर के अनुसार उसके भाई ईश्वर सिंह एवं अन्य व्यक्ति तुफान सिंह और बंशीलाल के विरूद्ध थाना भानपुरा में एक एफआईआर पंजीबद्ध हुई थी।
जिसमें जमानत देने की लिखापढ़ी के एवज में प्रधान आरक्षक द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत का सत्यापन प्रभारी एसपी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया गया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर सोमवार को ट्रैप दल गठित कर भानपुरा थाने के परिसर में प्रधान आरक्षक ने जैसे ही रिश्वत की राशि आवेदक से ली। लोकायुक्त पुलिस दल ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
इंदौर में कांग्रेस नेता विशाल अग्रिहोत्री को ईडी ने उठाया, उज्जैन के सटोरिए से कनेक्शन
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर के कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्रिहोत्री के घर ईडी ने छापा मारा है। ईडी ने अग्रिहोत्री को एयरपोर्ट से उठाया वह दुबई से लौटा था। अग्रिहोत्री की गिरफ्तारी और क्रिकेट के सट्टे की जांच को उज्जैन के पीयूष चौपड़ा की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।
इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड भी बरामद किए गए थे। इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चौपड़ा था। जिसके पास से 500 रुपए के नोटों की 3 हजार गड्डियां , 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। पुलिस रातभर नोट गिनने की मशीनें लगाकर रुपए की गणना करती रही थी।
पुलिस की इसी कार्रवाई के बाद ईडी ने मध्यप्रदेश को क्रिकेट के सट्टे का बड़ा केंद्र माना है। इसी के चलते पिछले दिनों इंदौर और उज्जैन में ईडी ने छापामार कार्रवाई की। इसके अलावा पुलिस ने गोलू अग्रिहोत्री को भी गिरफ्तार किया।
जांच एजेंसियों ने कांग्रेस नेता गोलू के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रिक साक्ष्य भी बरामद किए। इस जांच को उज्जैन के सटोरिए पीयूष चौपड़ा की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है। अग्रिाहोत्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास समर्थक माने जाते हैं।