होटल मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से रूम में ठहरी महिला

उज्जैन पुलिस फाइल

कांस्टेबल का सामान चुराया,थाने में की शिकायत

उज्जैन, अग्निपथ। मुंबई से परिजनों के साथ उज्जैन दर्शन करने आई महिला कांस्टेबल के रूम का डुप्लीकेट चाबी से होटल मालिक ने ताला खोलकर कपड़े, मोबाइल, 10 हजार रुपए सहित आई कार्ड चोरी कर लिया। देवदर्शन कर लौटने पर उन्हें सामान बिखरा दिखा और मोबाइल नहीं मिला।इस पर उन्होंने नानाखेड़ा थाने में शिकायत की तो होटल मालिक के पिता ने रुपए व मोबाइल लौटा दिया।

पुलिस ने बताया महाराष्ट्र के वाशी कल्याण निवासी अशोक खरे रेलवे से रिटायर्ड ड्रायवर हैं। शनिवार को वे अपनी भतीजी भाग्यश्री मनोहर खरे व अन्य के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे। उन्होंने बताया कि हमें होटल में रूम नहीं मिल रहा था। नानाखेड़ा पर संगीता पैलेस पर संपर्क किया। वहां 1200 रुपए में कमरा मिला। सभी लोग रूम में रुके। आराम किया और फिर दर्शन करने चले गए। रास्ते में भतीजी भाग्यश्री ने कहा कि मेरा मोबाइल होटल में ही छूट गया है।

दोपहर बाद होटल लौटे। लॉक खोलकर रूम में गए तो सामान बिखरा दिखा। मोबाइल की रूम में तलाश की लेकिन नहीं मिला। दूसरे मोबाइल से भाग्यश्री के मोबाइल पर कॉल किया तो उसकी रिंग होटल मालिक के रूम में बज रही थी। उसके कमरे में पहुंचे तो वहां मोबाइल मिला। होटल मालिक से पूछा हमारा मोबाइल आपके कमरे में कैसे आया। हमारी गैर मौजूदगी में आपने कमरे का लॉक क्यों खोला तो वह जवाब नहीं दे पाया।

इस पर उन्होने कमरे में जाकर अपना अन्य सामान देखा तो वह भी चोरी हो गया था। इसके बाद परिवार ने थाना नानाखेड़ा पहुंचकर शिकायत की। जब पुलिस पहुंची तो आरोपी के पिता ने 8 हजार रुपए और अन्य सामान वापस लौटा दिया। पुलिस ने मामला जाँच में लिया है।

ब्लैकमैलिंग के रुपए से प्रेमी ने बेटे को दिलाई बाइक

उज्जैन, अग्निपथ। अलखधाम नगर में रहने वाले ज्योतिषी को नौकरानी द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल कर 4 करोड़ रुपए ठगने वाली पिंकी गुप्ता और उसका प्रेमी राहुल नीलगंगा पुलिस की रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक स्पोर्ट्स बाइक जब्त कर केस में दो आरोपियों के नाम बढ़ाए हैं।

पुलिस ने बताया राहुल से पूछताछ में पता चला ब्लैकमेलिंग के रुपए संगीता लाकर देती थी। उन्हीं में से लाख से अधिक कीमत की स्पोर्ट्स बाइक अपने बेटे को दिलाई थी। कुछ रुपए उसने मकान निर्माण में भी लगाए। पुलिस ने उक्त बाइक भी जब्त कर ली। वहीं पिंकी गुप्ता ने पुलिस को बताया कि ब्लैकमेलिंग में उसके मामा का बेटा सुभाष और मौसी का बेटा अशोक निवासी मुल्लापुरा भी शामिल हैं।

पुलिस द्वारा उक्त दोनों के घरों पर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि ब्लैकमेलिंग के मामले में उक्त दोनों को गिरफ्तार कर पता लगाया जाएगा कि उनकी क्या भूमिका थी।

Next Post

महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हुआ: रक्षामंत्री

Mon Dec 30 , 2024
राजनाथ सिंह और सेना अध्यक्ष दि्ववेदी ने 20 मिनट तक गर्भगृह में किया पूजन उज्जैन, अग्निपथ। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना अध्यक्ष उपेंद्र दि्ववेदी सोमवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। रक्षा मंत्री और सेना अध्यक्ष ने गर्भगृह […]