निविदा आमंत्रण हेतु एमआईसी की प्रत्याशा में महापौर ने दी स्वीकृति
उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ को देखते हुए शहर के पांच प्रमुख मार्गों का चौडक़रण किया जाना है। इसकी नजदीकियों को देखते हुए नगरनिगम शीघ्र कार्य शुरु करने जा रहा है। निविदा आमंत्रण के लिये एमआईसी की प्रत्याशा में महपौर ने इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। 2 जनवरी से इन पांच प्रमुख मार्गों के चौडक़रण के लिये निशान लगाये जाना शुरु किये जायेंगे।
शहर के प्रमुख मार्गों निकास चौराहे से कंठाल चौराहे तक राशि रूपये 6.50 करोड़, गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, केडीगेट मार्ग, जूना सोवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण राशि रूपये 32 करोड़, वीडी क्लॉथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण राशि रूपये 27 करोड़, खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक मार्ग चौड़ीकरण राशि रूपये 9.80 करोड़, कोयला फाटक से छत्रीचौक, गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण राशि रूपये 15 करोड़, गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड़ राशि रूपये 21.8 करोड़ के चौड़ीकरण कार्यवाही में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निविदा आमंत्रित किये जाने की स्वीकृती एमआईसी की प्रत्याशा में दी गई।
सडक़ बनाने की अवधि एवं लंबाई
गाड़ी अड्डा चौराहे से वी.डी. क्लाथ मार्केट के.डी. गेट मार्ग, 1 जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक का चौड़ीकरण कार्य अनुमानित समय 24 माह 2.25 किमी लंबी, वीडी क्लाथ मार्केट, तेलीवाड़ा, 2 दाबारोड़ होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण कार्य काम की अवधि 24 माह 1.80 किमी लंबी, खजूरवाली मस्जिद, अब्दालपुरा रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक चौडीकरण कार्य 18 माह 0.85 कि.मी., निकास से कंठाल चौराहा मार्ग तक चौड़ीकरण 12 माह 0.60 कि.मी., कोयला फाटक चौराहा से लेकर छत्री चौक गोपाल मंदिर तक चौडीकरण कार्य 24 माह 1.80 कि.मी. लंबी रोड बनाना प्रस्तावित है।