इंजीनियरिंग के 25 साल पुराने छात्रों ने किया कॉलेज भ्रमण

गुरु शिष्यों का हुआ मिलन, प्राचार्य से भेंट कर भविष्य की योजनाओं पर की गहन चर्चा

उज्जैन, अग्निपथ। इंजीनियरिंग के छात्र 25 साल के बाद उज्जैन में एक बार फिर एकत्रित हुए और मिलन समारोह रखा गया। अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के बाद छात्रों ने इंदौर रोड स्थित कॉलेज पहुंचकर भ्रमण किया। यहां गुरु शिष्यों का मिलन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य से भेंट की और भविष्य की योजनाओं पर बात की।

99 बैच के विद्यार्थियों का उज्जैन में रजत जयंती मिलन समारोह रखा गया था। यहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अब सभी प्रतिभागी अपने घर को लौट गए। यह आयोजन एक यादगार और अविस्मरणीय रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय पथिक 1991 बैच के वरिष्ठ एवं सफल सीईओ ने प्रेरणादायक शब्दों से भरे उद्बोधन ने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा प्रदान की।

विद्यार्थियों ने यहां महाकाल मंदिर के दर्शन किए। इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा कर प्राचार्य डॉ. जे.के. श्रीवास्तव, प्रो. ए.सी. शुक्ला से चर्चा की। इसके अलावा कैंटीन जी-17 और चाय-पोहा गपशप सत्र ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी।

ढोल पर डांस एवं आतिशबाजी ने आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे। विद्यार्थियों ने फुटबॉल, क्रिकेट, पतंग बाजी का भी आंनद लिया। इस रीयूनियन ने एकजुटता और दोस्ती के महत्व को दोहराया। प्रतिभागियों ने भविष्य में और भी ऐसे आयोजन करने की उम्मीद एवं इस वादे के साथ कि यादें रहेंगी और दोस्ती की डोर हमेशा मजबूत बनी रहेगी के साथ विदाई ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंकज अग्रवाल, स्वप्निल भटनागर, अक्षत निंबालकर, मोनिका व्यास आदि का सहयोग रहा।

Next Post

थैली में भरकर पेट्रोल लाए, बस के टायरों में लगा दी आग

Mon Dec 30 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। जिले के ग्राम झोंकर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने एक निजी स्कूल की बस के टॉयरों मे आग लगा दी। इसके लिए बदमाश थैली में पेट्रोल भरकर लाए थे। मक्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत झोंकर रोड पर घर के बाहर खड़ी स्कूल बस में से आग […]