उज्जैन, अग्निपथ। चेन्नई पांडुचेरी में हुई 5वीं राष्ट्रीय पारम्परिक लाठी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर रहा जिसमें उज्जैन के 22 खिलाडीयो ने 1 लाठी, 2 लाठी, पट्टेबाजी, लाठी युद्ध चारो विधाएं खेली। प्रतियोगिता में 17 राज्य की टीमें शामिल हुई। 550 खिलाडीयो में जम कर मुकाबला रहा। मध्यप्रदेश के खिलाड़ीयों ने अपना हुनर दिखाते हुए प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया। खिलाडिय़ों ने 41 गोल्ड, 21 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में पारम्परिक लाठी की रेफरी कमीशन की सचिव रजनी नरवरिया के साथ नेशनल रेफरी, माधुरी व्यास, प्रियांशी नरवरिया, मीनाक्षी चव्हान, दीक्षा नरवरिया, सपना शोभाकर भी शामिल रही। खिलाड़ीयो में 7 वर्ष से लेकर 30 साल तक के खिलाड़ी शामिल थे।
उज्जैन की जानवी परमार ने 4 गोल्ड प्राप्त किये है। यशिका चौहान एक लाठी गोल्ड, दो लाठी गोल्ड, पट्टेबाजी सिल्वर, लाठी युद्ध गोल्ड, देवेशि सिंह चौहान एक लाठी गोल्ड, दो लाठी सिल्वर, पट्टेबाजी सिल्वर, लाठी युद्ध मे ब्रॉन्ज, राभ्या सोलंकी एक लाठी सिल्वर, दो लाठी गोल्ड, लाठी युद्ध सिल्वर, शिवोहम चोहान एक लाठी गोल्ड, दो लाठी ब्रॉन्ज, पट्टेबाजी ब्रॉन्ज, सलोनी कुशवाह एक लाठी गोल्ड, दो लाठी गोल्ड,पट्टेबाजी ब्रॉन्ज, लाठी युद्ध सिल्वर, जानवी परमार एक लाठी गोल्ड, दो लाठी गोल्ड, पट्टेबाजी गोल्ड, लाठी युद्ध गोल्ड, खुशबू परमार एक लाठी सिल्वर, दो लाठी सिल्वर पट्टेबाजी ब्रॉन्ज, लाठी युद्ध गोल्डप्राप्त किये है।
टीना सिसोदिया एक लाठी सिल्वर, दो लाठी गोल्ड, पट्टेबाजी गोल्ड, लाठी युद्ध गोल्ड, राधिका मिमरोट एक लाठी गोल्ड, दो लाठी सिल्वर, पट्टेबाजी गोल्ड, वृन्दा पण्डिया एक लाठी गोल्ड, दो लाठी सिल्वर, पट्टेबाजी गोल्ड लाठी युद्ध गोल्ड, हिमांगी लश्करी एक लाठी ब्रॉन्ज, दो लाठी ब्रॉन्ज, लाठी युद्ध गोल्ड, ज्योति झाला एक लाठी सिल्वर, दो लाठी गोल्ड, लाठी युद्ध गोल्ड, साक्षी चौरसिया एक लाठी गोल्ड, दो लाठी सिल्वर, लाठी सिल्वर, अनुष्का धर्मे एक लाठी, दो लाठी गोल्ड लाठी युद्ध सिल्वर, पट्टेबाजी गोल्ड प्राप्त किये है।
अखकेश परमार एक लाठी गोल्ड, दो लाठी सिल्वर, लाठी युद्व सिल्वर, पट्टेबाजी सिल्वर, मंथन पाटिल एक लाठी सिल्वर, दो लाठी सिल्वर, लाठी युद्ध ब्रॉन्ज, अंजनेय चव्हान एक लाठी गोल्ड, दो लाठी गोल्ड, पट्टेबाजी ब्रॉन्ज, लाठी युद्ध गोल्ड, निमिष पवार एक लाठी गोल्ड, दो लाठी गोल्ड, लाठी युद्ध गोल्ड, अनिरुद्ध चोहान एक लाठी गोल्ड, दो लाठी सिल्वर, पट्टेबाजी सिल्वर, लाठी युद्ध गोल्ड, अपूर्व धर्मे एक लाठी गोल्ड, दो लाठी गोल्ड, लाठी युद्ध ब्रॉन्ज, ट्विंकल अजमेरी एक लाठी ब्रॉन्ज, दो लाठी ब्रॉन्ज, लाठी युद्ध गोल्ड, लाट्टेबाजी गोल्ड, रुद्ध व्यास ने खेल में प्रतिनिधित्व किया।
ये सभी खिलाड़ी उज्जैन से शामिल हुए, सभी खिलाड़ीयो ने मैडल प्राप्त किया। मध्यप्रदेश मुख्य दल प्रबंधक रजनी नरवरिया, टीम कोच प्रमोद विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में 43 खिलडिय़ों को प्रतियोगिता मे शामिल कराया गया। जिसमें सभी खिलाडिय़ों ने अपने अपने आयु वर्ग व वजन समूह मे पदक विजेता बने।
खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खि़लाडीयो को बधाई प्रेषित की। साथ ही नारायण दादा, अभय यादव, सभापति कलावती यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुडला, उज्जैन नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश पांचाल, संजय अग्रवाल, आनन्द खिंची, धन्नजय शर्मा सहित शहर के अन्य गणमान्यजनों सहित अन्य संगठनों ने भी खिलाड़ीयो व कोच को बधाई प्रेषित की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शहर सहित खिलाड़ीयो के परिवार में हर्ष का माहौल है।