दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, 2 लोगों की मौत

थांदला, अग्निपथ। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूटी और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी अनुसार हादसा दिल्ली-मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर तलावड़ा रेस्ट एरिया (खवासा क्षेत्र) के सामने हुआ। रात करीब 09:50 बजे दिल्ली से मुम्बई की ओर जा रही कार क्रमांक आर जे 14 यू के 1558 की थांदला की ओर से आ रही बिना नंबर की स्कूटी से आमने सामने भिड़ंत हो गई। कार में राजस्थान के गंगापुर सिटी के परिवार सहित पांच लोग सवार थे जबकि स्कूटी पर मेघनगर के तीन लोग सवार थे।

इस भीषण हादसे में स्कूटी पर सवार मेघनगर के तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार सहित पांच में से तीन सीरियस तथा 2 घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक एडमिरल तोमर आरक्षक अनिल चौहान आदि के साथ मौके पर पहुंचे और शव तथा सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवाया।

बताया जा रहा है कि स्कूटी गलत दिशा में सामने से आ रही थी। गंभीर घायलों में से 2 और की मृत्यु की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Next Post

हेलमेट न पहनने पर पुलिसकर्मियों के भी बनेंगे चालान

Thu Jan 2 , 2025
कंट्रोल रूम पर एसपी ने ली बैठक, सभी को दिए हेलमेट पहनने के निर्देश, शपथ भी दिलाई शाजापुर, अग्निपथ। हेलमेट को हर वाहन चालक के लिए अनिवार्य किया गया है। यहां तक कि जो पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहनेंगे उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। गुरूवार को एसपी यशपालसिंह राजपूत […]